
प्रतीकात्मक फोटो
गोरखपुर में कैंट इलाके के बैंक रोड के पास से कुत्ता चोरी का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि लग्जरी कार में युवक 3 महीने के कुत्ते को लेकर भाग रहें है।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है
लग्जरी कार से भागने वालों के विरुद्ध कैंट पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद अब पुलिस ने रविवार को अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर लिया है।
बैंक रोड निवासी डॉ. महेंद्र कुमार घर में ही वह कुत्ता पालते हैं। जिसका नाम रॉकी है। रॉकी अभी सिर्फ तीन महीने का ही है। घर में सभी उसे काफी दुलार करते हैं।
दुकान से कचौड़ी-जलेबी खाई फिर कुत्ता चोरी
शिकायत कर्ता ने बताया 16 मार्च को वह परिवार के साथ कहीं गए थे। इस बीच किसी ने कुत्ता चोरी कर लिया। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लग्जरी कार से आए लोगों ने चौराहे पर एक दुकान से कचौड़ी-जलेबी खाई। उसके बाद उन लोगो ने कुत्ते को कोई कर लिया।
गोद में लेकर फरार हुए चोर
युवक रॉकी को गोद में उठाकर कार तक ले गए। फिर कार में सवार होकर फरार हो गए। काफी देर के बाद जब कुत्ता घर में नहीं दिखा तो मालिक ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस अब CCTV की मदद से जांच में जुटी है।
Published on:
20 Mar 2023 02:20 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
