NIA ने गोरखपुर से आतंकी दीपक रंगा को किया अरेस्ट
नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने गोरखपुर से आतंकी दीपक रंगा को अरेस्ट किया है। उसने मोहाली स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग के मुख्यालय पर 9 मई, 2022 को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हमला किया था।
देश के उत्तरी राज्यों में संगठित आपराधिक गिरोह मिलकर काम कर रहे हैं
हरियाणा के झज्जर के सुरकपुर गांव का रहने वाले रंगा पर RPG हमले में शामिल होने के अलावा, हत्याओं सहित कई अन्य अपराधों के केस दर्ज हैं।
मोहाली हमले के बाद इस मामले का खुद संज्ञान लेते हुए NIA ने बीते 20 सितंबर 2022 को इस मामले में केस दर्ज किया था। देश के उत्तरी राज्यों में संगठित आपराधिक गिरोह मिलकर काम कर रहे हैं।
सीमा पार से हथियार और विस्फोटक की तस्करी होती
NIA की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि आतंकी, गैंगस्टर और नशा तस्कर मिलकर सीमा पार से हथियार, विस्फोटक आदि की तस्करी कर रहे हैं।
RPG हमले के बाद से रंगा फरार चल रहा था। NIA ने कहा कि रंगा सक्रिय रूप से रिंदा और लांडा से हथियार और आर्थिक सहायता प्राप्त कर रहा था।
गोरखपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं
गोरखपुर SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया, “NIA ने ऑपरेशन के संबंध में गोरखपुर पुलिस को कोई सूचना नहीं दी थी। दीपक रंगा को गोरखपुर से कहां से पकड़ा गया है, इसकी भी सूचना नहीं है।”