गोरखपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था इस दौरान ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के कई बैनर लगे थे लेकिन ताज्जुब की बात है कि सभी बैनर से सदर सांसद रविकिशन का फोटो गायब था।
गोरखपुर सांसद रविकिशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल्याण मंडपम के उद्घाटन के दौरान का है। इस दौरान कई जगह सीएम के स्वागत में बैनर लगे थे लेकिन सभी पर से सांसद रविकिशन का फोटो गायब था। इस पर रविकिशन काफी रूष्ट भी नजर आ रहे।
मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड का हैं यहां कल्याण मंडपम का उद्घाटन छह जून को हुआ था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल हुए थे। अब इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद रविकिशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह को कहते नजर आ रहे हैं कि आपके बैनर पर हमारा फोटो नहीं है। रविकिशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह से कह रहे हैं कि हर जगह हमारा फोटो काटे हैं, काहे काटे हैं।
हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि हमें क्षमा कर दीजिए अगर कुछ हुआ हो तो। फिलहाल इस वायरल वीडियो पर शहर में काफी चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सदर सांसद रविकिशन की ही फोटो क्यों नहीं छपी।