
Election commission
सांतवें चरण के मतदान के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ किया जाएगा। गोरखपुर मंडल की छह लोकसभा सीटों पर भी चुनाव के लिए नामांकन आज से दाखिल होना प्रारंभ होगा। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल होगी जबकि 2 मई को नाम वापसी किया जा सकता है।
गोरखपुर व बांसगांव लोकसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों का नामांकन कलक्ट्रेट परिसर में संपन्न कराया जाएगा। गोरखपुर सदर में प्रत्याशिता के लिए डीएम कोर्ट में नामांकन होगा तो बांसगांव लोकसभा क्षेत्र के लिए एडीएम प्रशासन के कोर्ट में नामांकन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग समस्त नामांकन प्रक्रिया का वीडियो रिकार्डिंग कराया जाएगा।
जमानत राशि किसका कितना लगेगा
सामान्य जाति, ओबीसी व एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग जमानत राशि तय है। सामान्य, ओबीसी के लिए जमानत राशि 25-25 हजार रुपये तय की गई है। जबकि एससी/एसटी वर्ग के प्रत्याशियों के लिए साढ़े बारह हजार जमानत राशि तय की गई है।
इन तिथियों को याद रखिए
नामांकन प्रारंभ- 22 अप्रैल से
अंतिम तिथि- 29 अप्रैल
पर्चा जांच- 30 अप्रैल
नाम वापसी- 2 मई
मतगणना- 23 मई
Published on:
22 Apr 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
