8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर का शातिर नेपाल से रेकी कर भारतीय कारोबारियों को था लूटता, पुलिस ने धर दबोचा

नेपाल से बैठकर बड़े- बड़े कारोबारियों की रेकी कर इंडिया में उनके साथ लूट और डकैती कराने वाला शातिर बदमाश सुनील उर्फ बहादुर अब पुलिस की गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
nepalsatir.jpg

गोरखपुर की कैंट पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने रविवार को लूट,हत्या,डकैती समेत कई मामलों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। नेपाल में बैठकर भारतीय कारोबारियों की रेकी कर लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देता था।इस पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया था। आरोपी गोरखपुर के चिलुआताल का रहने वाला है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कैण्ट और सर्विलांस की सयुक्त टीम ने मोहरीपुर थाना चिलुआताल निवासी 25 हजार के इनामी बदमाश सुनील चौहान को गिरफ्तार किया है। इसके ऊपर लूट और डकैती, हत्या के 10 मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी दिनो से फरार चल रहा था। सुनील के पास पुलिस को एक नाजायज कट्टा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस मिले हैं।

लूट की घटना को दिया था अंजाम-
4 अप्रैल को रूस्तमपुर के शैलेन्द्र कुमार मिश्र बलदेव प्लाजा गए। वहां अपने परिचित से उन्होंने 4.60 लाख रुपए उधार लिए। शैलेन्द्र रुपए लेकर अपने घर रुस्तमपुर जाने के लिए निकला था कि शाम करीब 7 बजे रुस्तमपुर स्थित उसके घर के पास से दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उन्हें रोककर जबरदस्ती उनसे पैसे वाला बैग छिन लिया गया।जिसमें सुनील शामिल था।

ऐसे देते हैं घटना को अंजाम-
SP सिटी ने बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया बदमाश सुनील चौहान का एक संगठित गिरोह है। जो नेपाल राष्ट्र में कारोबारियों/व्यापारियों की रैकी कर उनके साथ लूट एवं डकैती जैसे संगीन अपराध कराता है। इस गैंग द्वारा पूर्व की कई घटनाओं में हत्या तक की गई।

SP सिटी ने बताया कि गोरखपुर से फरार शातिर सुनील चौहान ने नेपाल में अपना ठिकाना बनाया था। सुनील नेपाल से इंडिया व इंडिया से नेपाल जाने वाले बड़े कारोबारियों की रेकी कर अपने गैंग को सूचना देता था।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग