पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाेरखपुर. बेज़ुबानों को भी भी योगी सरकार की नीतियां भा रही हैं। पूर्वांचल में यूपी के राज्य पक्षी सारस का कुनबा बढ़ गया है। इनकी आबादी महज एक साल में 15 प्रतिशत बढ़ गई है। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ने पूर्वांचल के 10 जिलों में इनकी गिनती की तो पाया कि यह पिछले वर्ष के मुकाबले 15 फीसद बढ़ गए हैं। यह संस्था क्षेत्र में पिछले 7 साल से सर्वेक्षण कर रही है। वीडियो में विस्तार से देखें। पूरी रिपोर्ट विस्तार से पढ़ने के लिये यहांं क्लिक करेेें।
इसे भी पढें- बेज़ुबानों को भी भाई योगी की नीतियां, पूर्वांचल में बढ़ा सारस का कुनबा