
गोरखपुर जिले में एक छात्रा ने फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। वह कैण्ट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता मोमेंटम कोचिंग सेंटर में JEE की तैयारी कर रही थी। मृतक युवती अदिति मिश्रा सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में 2 साल से रह रही थी जानकारी के मुताबिक मंगलवार को अदिति का JEE मेंस का रिजल्ट आया था।बुधवार को अदिति ने उस समय कमरे में फंदे से लटक कर जान दे दी जब उसकी रूममेट किसी काम से बाहर गई थी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू किया। अदिति मिश्रा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही थी और गोरखपुर के मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पढ़ती थी।
अदिति मिश्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। जिसमें उसने जेईई मेंस परीक्षा में कम नंबर पाने की बात करते हुए लिखा था कि "सॉरी मम्मी-पापा मुझे माफ करना, मुझसे नहीं हो पाया, मेरा और आपका साथ यही तक का था, आप लोग रोना नहीं, आप लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आप लोगों के सपने को पूरा नहीं कर पाई, आप लोग तृप्ति का ध्यान रखिएगा वह जरूर, आपलोगों के सपने को पूरा करेगी।अदिति अभी दो दिन पहले ही अपने घर संतकबीर नगर मेहदावल से होकर वापस आई थी।
Published on:
13 Feb 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
