
SSB जवान की दौड़ लगाते समय हुई मौत। फोटो सोर्स- X
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में SSB के एक जवान की दौड़ते-दौड़ते तबीयत खराब हो गई। जिससे वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में जवान को नजदीक के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज (Baba Raghav Das Medical College)अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान रमेश कुमार फर्टिलाइजर स्थित SSB ग्राउंड में दौड़ लगा रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई और वह बेहोश हो गए। साथी जवान उन्हें BRD मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर्स की टीम ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले SSB जवान रमेश कुमार के गांव का नाम वैजनाथपुर बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक उनकी उम्र 45 साल थी। उनके साथी इस घटना से काफी दुखी है। साथ ही जवान के परिवारवालों को घटना की सूचना दी जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने की वजह से SSB जवान रमेश कुमार की मौत हुई है। जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भिजावा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के सामने आने के बाद इस बात का खुलासा हो पाएगा कि उनकी मौत किस वजह से हुई। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि जिस तरह से हाल के दिनों में अचानक हार्ट अटैक की वजह से मौत के मामले सामने आए हैं जवान रमेश कुमार की मौत भी इसी वजह से हुई होगी।
Published on:
15 Jul 2025 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
