1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीक्रेट कंट्रोल रूम वाली आलीशान कोठी गिराने का खर्चा चुकाएगा छांगुर बाबा ; 8 लाख से ज्यादा की रकम वसूलेगा प्रशासन

छांगुर बाबा की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया उसमें एक सीक्रेट कंट्रोल रूम था. प्रशासन ध्वस्तीकरण की 8 लाख से ज्यादा की रकम बाबा से वसूलेगा.

2 min read
Google source verification
Changur Baba Case Update

छांगुर बाबा से कोठी ध्वस्तीकरण का पैसा वसूलेगा प्रशासन। इमेज सोर्स-X

Changur Baba Case Update: बलरामपुर में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा (Changur Baba) की जिस आलीशान कोठी को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया था उसके ध्वस्तीकरण का पैसा प्रशासन छांगुर बाबा से ही वसूलेगा. वसूली का नोटिस बाबा की कोठी पर हुई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के बाद चस्पा होगा.

छांगुर बाबा की कोठी पर वसूली का नोटिस होगा चस्पा

सरकारी जमीन पर बनाए गए हिस्से के ध्वस्तीकरण में आए खर्च की वसूली छांगुर बाबा से ही होगी. आज (15 जुलाई, मंगलवार) बलरामपुर जिला प्रशासन कोठी पर वसूली का नोटिस चस्पा करने जा रहा है. JCB का खर्च, सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के तीन दिन का वेतन समेत अन्य खर्चे ध्वस्तीकरण के खर्चों में शामिल है. 8 लाख 55 हजार से ज्यादा की ये रकम है.

CCTV कैमरों से लैस थी पूरी कोठी

छांगुर बाबा की जिस कोठी एक एक बड़े हिस्से को जमींदोज किया गया है वह एक महल के जैसी ही थी. पूरी कोठी में CCTV कैमरे लगे हुए थे. प्राइवेट पावर प्लांट भी इस कोठी में लगा हुआ था. इतना ही नहीं कोठी में दर्जनों सोलर पैनल भी लगे थे. कोठी की बाउंड्री पर कटीले तार भी बिछे हुए थे जिसमें कथित तौर भी करंट भी था. जिससे कोई भी कोठी के आस-पास नहीं आ सके.

बाबा के बेडरूम में था सीक्रेट कंट्रोल रूम

इसके अलावा एक सीक्रेट कंट्रोल रूम भी कोठी में था. इस सीक्रेट रूम के जरिए ही पूरी कोठी के CCTV कैमरों की निगरानी होती थी. छांगुर बाबा के बेडरूम में ये कंट्रोल रूम था. अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने वालों की रिकॉर्डिंग होती थी.

बता दें कि छांगुर बाबा, उसकी करीबी नीतू रोहरा, नीतू के पति जलालुद्दीन और बाबा के बेटे को पुलिस पहले से गिरफ्तार कर चुकी है. इसके अलावा पुलिस की टीम अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. ATS और ED की टीम मामले की जांच कर रही है. मामले में करोड़ों की फंडिंग की बात भी सामने आई. इसके अलावा छांगुर बाबा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani intelligence agency)के संपर्क में होने के संकेत मिले हैं.

500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग का खुलासा

जिस तरह से छांगुर बाबा के मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं उससे ये संकेत मिलते हैं कि ये केवल धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है बल्कि बेशुमार काली कमाई और देश विरोधी गतिविधियों का जाल है. मामले में 500 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग मिलने का भी खुलासा किया गया है. विदेशी फंडिंग का नेटवर्क बाबा की खास नीतू उर्फ नसरीन और उसका पति नवीन रोहरा संभाल रहे थे. दुबई से मिलने वाली विदेशी फंडिंग के कनेक्शन को नवीन और नीतू ने ही जोड़ा था. साल 2018 में विदेशी फंडिंग नेटवर्क से मीटिंग के लिए दुबई बाबा भी गया था. 8 फॉरेन बैंक अकाउंट विदेशी फंडिंग लेने के लिए नवीन रोहरा ने खोले थे.