30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर एसएसपी का बड़ा एक्‍शन, 20 चौकी प्रभारी समेत 41 दारोगाओं का ट्रांसफर, मची खलबली

UP News: यूपी के गोरखपुर में एसएसपी ने बड़ा एक्‍शन लिया है। जिले में कानून व्यवस्‍था सही करने के लिए एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का तबादला किया है।

2 min read
Google source verification
gorakhpur_ssp.jpg

SSP action in Gorakhpur: गोरखपुर में 20 चौकी प्रभारियों समेत 41 दारोगाओं का देर रात तबादला किया गया है। देर रात जारी सूची के मुताबिक पुलिस कार्यालय में तैनात दारोगा सदानंद सिन्हा को महदेवा बाजार चौकी प्रभारी उदयभान सिंह को पटना घाट से चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा अजय यादव को खजनी से थाना एम्स अशोक सिंह को शाहपुर एवं ओम प्रकाश यादव को खोराबार भेजा गया है। वहीं खाली पड़े मेडिकल चौकी पर पुलिस लाइन से अविनाश पांडेय को प्रभारी बनाया गया। जबकि एंबुलेंस वालों से साठगांठ के आरोप में मेडिकल कालेज चौकी से निलंबित हुए विवेक मिश्रा को एक बार फिर भटहट चौकी प्रभारी बनाया गया।


गोरखपुर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने देर रात 41 दरोगाओं को इधर से उधर किया। इसमें 23 को पुलिस लाइन से थाने पर भेजा गया है। जारी सूची के मुताबिक पुलिस कार्यालय में तैनात दारोगा सदानंद सिन्हा को महदेवा बाजार चौकी प्रभारी, उदयभान सिंह को पटना घाट से चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय, सुधांशु सिंह को नौसढ़ से चौकी प्रभारी गोलघर, अनीश शर्मा को पिपराइच से चौकी प्रभाीर झरना टोला, प्रदीप कुमार सिंह को जंगल कौड़िया से बेलवार चौकी, उमेश शर्मा को जेल रोड चौकी, अंबरीश सिंह को धर्मशाला चौकी प्रभारी बनाया गया।

मधुरेश द्विवेदी को कैंपियरगंज से रामनगर करजहां चौकी, विकास राय कसे सिंहासनपुर चौकी, छोटेलाल को जटेपुर उत्तरी चौकी, धर्मवीर सिंह को बेतियाहाता से बरगदवा चौकी, शिव प्रकाश सिंह को असवनपार चौकी, रवि राय को खजनी से बशारतपुर, अजय राय को गोरखनाथ से चौकी प्रभारी पटना घाट चौकी प्रभारी बनाया गया।

राजेंद्र सिंह को राजघाट से बसंतपुर, मनीष गिरी खोराबार से बक्शीपुर, बलराम पांडे को बक्शीपुर से पाम पैराडाइज, अरुण कुमार सिंह नौसढ़ चौकी प्रभारी बनाया गया। विवेक मिश्रा को लाइन से चौकी प्रभारी भटहट, शैलेंद्र कुमार सिंह और विश्वजीत राय को पुलिस लाइन से चौकी गोरखनाथ मंदिर सुरक्षा भेजा गया।

इसके अलावा अजय यादव को खजनी से थाना एम्स, अशोक सिंह को शाहपुर एवं ओम प्रकाश यादव को खोराबार, दिनेश कुमार को शाहपुर, रुद्र प्रताप सिंह को शाहपुर, वीरेंद्र यादव को शाहपुर, नितिन मिश्रा को खोराबार, देवेंद्र दुबे व दीपक गुप्ता को सहजनवा, संतोष कुमार सिंह को गीडा, अमरीश राजभर को झंगहा, संजय सिंह को पिपराइच, कृष्णानंद कुशवाहा, राहुल मिश्रा व सत्यदेव को खजनी, संजय सिंह, सरोज प्रसाद, जितेंद्र यादव व शैलेश यादव को बेलीपार थाना भेजा गया है। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि यह ट्रांसफर रुटीन कार्रवाई के तहत किए गए हैं। जिले में कानून व्यवस्‍था को सुचारु रूप से चलाने के लिए जो भी जरूरी कदम है। उन्हें समय-समय पर उठाया जा रहा है।

Story Loader