
गोरखपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गीडा थाना क्षेत्र में एक महिला अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम रुचि यादव निवासी शाहपुर ,थाना सहजनवां बताया। महिला के पास से अवैध तमंचे की बरामदगी की खबर सुन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही की अवैध हथियार लेकर वह किस कारण घूम रही थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम गीडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाघागाड़ा हनुमान मंदिर से पिपरी जाने वाले सीसी रोड पर एक महिला अवैध हथियार के साथ घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान, रुचि यादव को एक अवैध 12 बोर के तमंचे और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार महिला का नाम रुचि यादव पिता, सुरेश यादव निवासी, शाहपुर, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है । पुलिस महिला के पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा चार जिंदा 12 बोर के कारतूस मिले हैं।गीडा पुलिस ने रुचि यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रुचि यादव के पास अवैध हथियार कहां से आया।गिरफ्तार करने वाली टीम में आंचल, विशाल राय, स्वाती जायसवाल, प्रेम बहादुर सिंह, वीरेन्द्र यादव और विकास यादव शामिल थे।
Updated on:
11 Mar 2025 08:45 am
Published on:
11 Mar 2025 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
