8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खतरनाक मंसूबे के साथ घूम रही महिला गिरफ्तार, चेकिंग में बरामद सामान से मचा हड़कंप

गोरखपुर में पुलिस की सक्रियता से अवैध हथियार लेकर घूम रही महिला गिरफ्तार की गई है। गीडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया।

less than 1 minute read
Google source verification

गोरखपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब गीडा थाना क्षेत्र में एक महिला अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार की गई। पूछताछ में उसने अपना नाम रुचि यादव निवासी शाहपुर ,थाना सहजनवां बताया। महिला के पास से अवैध तमंचे की बरामदगी की खबर सुन क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही की अवैध हथियार लेकर वह किस कारण घूम रही थी।

यह भी पढ़ें: BJP नेता की सनसनीखेज हत्या, बाइक से आए, नमस्ते किया और पेट में भोंक दिया जहरीला इंजेक्शन

मुखबिर की सूचना पर अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस के साथ महिला गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम गीडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाघागाड़ा हनुमान मंदिर से पिपरी जाने वाले सीसी रोड पर एक महिला अवैध हथियार के साथ घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान, रुचि यादव को एक अवैध 12 बोर के तमंचे और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार महिला का नाम रुचि यादव पिता, सुरेश यादव निवासी, शाहपुर, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है । पुलिस महिला के पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा चार जिंदा 12 बोर के कारतूस मिले हैं।गीडा पुलिस ने रुचि यादव के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रुचि यादव के पास अवैध हथियार कहां से आया।गिरफ्तार करने वाली टीम में आंचल, विशाल राय, स्वाती जायसवाल, प्रेम बहादुर सिंह, वीरेन्द्र यादव और विकास यादव शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग