20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुकान में चाभी छुटने पर बवाल, खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दबंगों ने दुकानदार को पीटा

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक चाय के दुकानदार को दबंगों ने पीट कर घायल कर दिया। इस दौरान वे खुद को पुलिस के जवान बता रहे थे। पीड़ित ने शाहपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
Up news, gorakhpur news, gorakhpur police

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, दबंगों ने चाभी छुटने के विवाद में दुकानदार को पीटा

गोरखपुर के शाहपुर थानाक्षेत्र स्थित जेल बाई पास रोड पर मनबढ़ों ने एक चाय विक्रेता को जमकर पीटा है, जानकारी पर मालूम चला कि चाय पीते वक्त मनबढ़ बाइक की चाभी दुकान छोड़ कर चले गए। देर रात जब वे दुकान पर पहुंचे और चाभी मांगे तब दुकानदार ने कहा कि सुबह ले लीजिएगा हालांकि बाद में उसने चाभी दे दी। इसके बाद अगले दिन आधा दर्जन की संख्या में मनबढ़ पहुंचे और दुकानदार के साथ मारपीट किए। इस दौरान वे खुद को पुलिस विभाग से बताए। पीड़ित दुकानदार रविवार को शाहपुर थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कि यह घटना 21 जून की है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: ‘दरोगा जी ने ही कर ली चोरी’, कपड़ों के थैले उठाकर चलते बने, CCTV से बच न सके

आधा दर्जन की संख्या में युवक चाय पीकर निकले, एक की चाभी छूटी

जानकारी के मुताबिक शाहपुर इलाके के जेल बाइपास रोड के रहने वाले कृष्ण पासवान अपने घर के पास ही विवेक जनरल स्टोर नाम से दुकान चलाते हैं, यहां चाय भी मिलती है। कृष्ण ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया है कि, 21 जून को वह अपनी दुकान पर थे। इस बीच कुछ लोग चाय पीने उनकी दुकान पर पहुंचे और फिर चाय पीकर चले गए। इस दौरान उनमें से एक शख्स के बाइक की चाबी दुकान पर छूट गई।

देर रात चाभी लेने आए युवकों और दुकानदार में हुई बहस, अगले दिन पहुंचे युवकों ने की मारपीट

इसके बाद वे सभी युवक देर रात बारह बजे के बाद वापस घर पर आए और चाबी मांगने लगे। कृष्णा के मुताबिक, उसने युवकों से कहा कि चाबी दुकान में रखी है और दुकान बंद हो गई है, आप लोग सुबह आकर चाबी ले लीजिएगा। इसपर युवक भड़क गए और खुद को पुलिस वाला बताते हुए धमकी देने लगे बाद में दुकानदार ने उन्हें चाबी लौटा दी।पीड़ित ने बताया कि अगले दिन शाम से फिर आधा दर्जन की संख्या में कृष्णा की दुकान पर पहुंचे और उसे पीटने लगे। शोर सुनकर जब उसके घर वाले वहां पहुंचे तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद मनबढ़ धमकी देते हुए फरार हो गए। शाहपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग