
प्रतीकात्मक
मासूमों संग हैवानियत कम होने का नाम नहीं ले रहा। प्ले वे की मासूम संग स्कूल वैन के ड्राइवर ने कामांध होकर बच्ची संग रेप किया। पांच दिनों तक मामला दबा रहा। हालांकि, मेडिकल के बाद मामला उजागर होते ही पुलिस हरकत में आकर ड्राइवर को खोजने में लगी है।
Read this also: घूस लेते रंगे हाथ कानूनगो गिरफ्तार
शहर के पादरीबाजार क्षेत्र की रहने वाली साढ़े तीन साल की एक मासूम पास के ही एक प्लेे वे स्कूल में पढ़ती है। वह वैन से स्कूल आती जाती। खोराबार क्षेत्र का रहने वाला रमेश यादव वैन का ड्राइवर था। बताया जा रहा है कि गुरुवार को छुट्टी के बाद वैन से बच्ची घर आ रही थी। चालक रमेश यादव ने सभी बच्चों को उतार दिया, सिर्फ बच्ची उस वैन में बची। बच्ची को अकेली पाकर वह उसके साथ गलत हरकत करने लगा। बच्ची को डरा धमकाकर रेप की कोशिश की। जब बच्ची घर पहुंची तो बेहद डरी सहमी थी। उसके कपड़े देख मां को कुछ शक हुआ। मां ने मासूम से किसी तरह पूरी जानकारी हासिल की। बच्ची के साथ हैवानियत से मां के पैरों तले जमीन खिसक गया। वह तत्काल स्कूल गई लेकिन शाम का वक्त होने की वजह से वहां कोई नहीं मिला। रविवार को पीड़िता मासूम की मां स्कूल प्रबंधक से मिलने पहुंची लेकिन वह विदेश गए थे। प्रबंधक के भाई ने अगले दिन बच्ची से आरोपी की पहचान कराई। बताया जा रहा है कि पहचान कराने वाले दिन आरोपी ड्राइवर गायब था।
स्कूल से न्याय न मिलता देख पीड़ित बच्ची के परिजन ने पुलिस को फोन किया। पुलिस हरकत में आई। केस दर्ज कर पीड़िता मासूम का मेडिकल कराया गया। मेडिकल में बच्ची के साथ जबर्दस्ती की पुष्टि हो गई। अब पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश कर रही है।
Published on:
24 Dec 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
