Gorakhpur News: अग्रिम मोर्चे सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह को राज्यमंत्री सहित अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
Gorakhpur News: दो दिन पहले अग्रिम मोर्चे सियाचिन ग्लेशियर में आग लगने से शहीद हुए कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव शरीर आज गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचा। यहां बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह एवं ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम व अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
सड़क मार्ग से पैतृक गांव पहुंचा शव
श्रद्धांजलि के बाद एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह का पार्थिव उनके पैतृक गांव देवरिया के बरडीहा (लार) के लिए रवाना हो गया। गांव के लोग अपने वीर सपूत के अंतिम दर्शन का दो दिनों से इंतजार कर रहे थे। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए गांव में भारी संख्या में फोर्स तैनात किए गए हैं। कुछ ही देर में बलिदानी कैप्टन अंशुमान सिंह का अंतिम संस्कार होगा, जिसकी तैयारियां चल रही हैं।