30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर

यूपी में 100 रुपये के लिए मासूम के साथ ऐसी दरिंदगी वाला वीडियो आप देख नहीं पाएंगे

  पीड़ित मां न्याय के लिए दर-ब-दर हो रही

Google source verification

मुख्यमंत्री के शहर में दिल दहला देने वाला वीडियो संग एक मां न्याय को दरबदर हो रही। महज सौ रुपये की चोरी के आरोप में मासूम पर दो लोग क्रूरता की हद पार करते हुए बेल्ट से बुरी तरह मारा पीटा। जमकर पीटने के बाद आरोपी उसे घर छोड़ गए। पुलिस से न्याय पाने में नाकाम मां ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
पीड़ित मां ने बताया कि वह पुराने गोरखपुर में अपने परिवार संग रहती है। उनका बारह साल का बेटा गोरखनाथ क्षेत्र के ही रहने वाले अब्दुलर्रहमान की बर्तन के दुकान पर रहता था। दुकान पर मालिक अरशद बैठता है। पीड़िता के अनुसार चार महीना से वह उसके बेटे का पगार नहीं दे रहा था। मांगने पर टालमटोल कर रहा। बीते छह जून की रात में दुकान का मालिक उसे घर पहुंचे। उसे अपनी मोटरसाइकिल से घर लेकर गए और वह रातभर घर नहीं आया। पीड़िता महिला ने बताया कि अगली सुबह उनका बेटा मरणासन्न दरवाजे पर मिला।
महिला के अनुसार रातभर दुकान मालिक ने उनके बेटे की पिटाई की। सौ रुपये चुराने का आरोप लगाकर वे लोग उसके बेटे की पिटाई किए जबकि उनका बेटा बार-बार चोरी से इनकार करता रहा। लेकिन वे लोग बेेरहमी से बेल्ट और लात-घूसों से पिटते रहे।
पीड़िता का आरोप है कि दबंगों ने उनके मासूम बेटे की बर्बर तरीके से पिटाई की और जब उन्होंने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने शांतिभंग में आरोपी पक्ष को चालान कर जमानत भी दे दी। थक हारकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।