26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित किशोरी से छेड़खानी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, किशोरी मेडिकल काॅलेज रेफर

शोहदों की छेड़खानी से तंग आकर दलित किशोरी ने शरीर पर मिट्टी तेल छिड़ककर जान देने की कोशिश की थी

3 min read
Google source verification
Police press note

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के जिले में शोहदों की हरकत से तंग आकर दलित किशोरी द्वारा आग लगाकर जान देने की कोशिश के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने शोहदों द्वारा आए दिन छेड़छाड़ की घटना के संबंध में पूर्व में किसी प्रकार की जानकारी होने से इनकार किया है। एसएसपी कार्यालय से प्रेसनोट जारी कर पुलिस पर लगे आरोपों को खारिज किया गया है। हालांकि, यह भी बताया गया है कि सीओ से इस बाबत जांच कराई जा रही है। जबकि पीड़िता के परिजन शोहदों द्वारा परेशान किए जाने के बारे में पूर्व में पुलिस से शिकायत करने और पुलिस पर अगंभीर होने का लगाया गया था। मामला सुर्खियों में आते ही इस प्रकरण में केस दर्ज होने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीसरे की तलाश जारी है। उधर, जिला अस्पताल में भर्ती किशोरी की हालत बिगड़ने के बाद डाॅक्टर ने उसे मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। मेडिकल काॅलेज में किशोरी का उपचार हो रहा।

गुरूवार की देर शाम पुलिस ने दी सफाई

एसएसपी गोरखपुर के मीडिया सेल ने प्रेसनोट जारी कर बताया है कि बड़हलगंज में किशोरी के मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। लेकिन पीड़ित परिजन द्वारा किसी प्रकार की रिपोर्ट पूर्व में पुलिस को नहीं की गई थी। प्रेसनोट के अनुसार मुख्य आरोपी राहुल यादव औरंगाबाद में कारपेंटर का काम करता है। 11 दिसम्बर को वह घर आया हुआ है। दूसरा आरोपी अर्जुन दिल्ली में सेटरिंग का काम करता है और दुबई के लिए वीजा अप्लाई किया हुआ है। तीसरा आरोपी उत्तराखंड के रूद्रपुर में पेंट पालिश का काम करता था। पुलिस ने यह भी बताया है कि पीड़िता खुद अपने चाचा व बाबा के साथ नासिक में रहती थी। जल्द ही वह गांव लौटी है।

यह है मामला
बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी गांव के ही कुछ शोहदों से काफी परेशान थी। आए दिन शोहदे उसके साथ छेड़खानी करते थे। बुधवार को भी किशोरी अपनी बहन के संग खेत की ओर जा रही थी कि गांव के वह तीनों युवक उसके साथ बदफेली करने लगे। तीनों जबरिया किशोरी को झाड़ी की ओर खींच ले जाने लगे। पीड़ित किशोरी व उसकी बहन शोर मचाने लगे। बहनों के शोर मचाने पर तीनों युवक उनके साथ मारपीट करने लगे।
संयोग अच्छा था कि उसी वक्त गांव के कुछ लोग उधर आ गए। गांववालों को आता देख धमकी देते हुए वे लोग फरार हो गए। डरी-सहमी दोनों बहनें घर पहुंची। परिवारीजन से पूरी बात बताई। किशोरी की मां उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंची। बताया जा रहा कि आरोपियों ने मां-बेटी को देख भड़क गए और मारपीट की।
इस घटना से आहत किशोरी जब घर पहुंची तो उसने शरीर पर केरोसिन तेल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। आग देख घरवाले दौड़े आए। किसी तरह आग बुझाया। गंभीर हालत में झुलसी किशोरी को अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टर के मुताबिक किशोरी का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है।
पीड़िता परिवारीजन के मुताबिक तीनों आरोपी उनकी बेटी को आए दिन छेड़ते रहते थे। कई बार पुलिस में भी शिकायत की गई लेकिन शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जा सका।
पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर तीन युवकों राहुल, अमित और अर्जुन के खिलाफ छेड़खानी व मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज होने के बाद दो युवकों राहुल और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग