गोरखपुर

गोरखपुर में राप्ती नदी में डूबे दो युवक, पुलिस और NDRF कर रही है तलाश…युवकों के घरों में मचा कोहराम

गोरखपुर में दो युवकों के लिए तैरना न आना जानलेवा हो गया। तिवारीपुर थानाक्षेत्र स्थित दो युवक राप्ती नदी में लोगों को नहाता देख खुद भी पानी में उतर गए लेकिन गहरे पानी में चले जाने से वे दोनों जब तक लोग कुछ समझ पाते गहरे पानी में समा गए।

2 min read
May 12, 2025

रविवार की शाम गोरखपुर के तिवारीपुर थानाक्षेत्र में दो युवक डोमिनगढ़ स्थित राप्ती नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान दोनों अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। युवकों को डूबते देख वहां किनारे पर खेल रहे बच्चे शोर मचाना शुरू किए लेकिन तब तक दोनों युवक गहरे पानी में समा गए।

अंधेरा हो जाने पर NDRF का अभियान रुका

युवकों के पानी में डूबने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। NDRF टीम भी मौके पर पहुंच गई और काफी देर तक दोनों युवकों की नदी में तलाश की लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला। अंधेरा हो जाने के बाद टीम ने तलाश बंद कर दी। अभी सोमवार की सुबह से एक बार फिर NDRF टीम युवकों के शवों की तलाश कर रही है।

राप्ती में नहाते देख दोनों युवक पानी में उतरे, तैरना न आना बना खतरा

जानकारी के मुताबिक तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाग के रहने अलसन और उमर दोनों डोमिनगढ़ स्थित राप्ती नदी के किनारे चले गए। वहां कुछ लोगों को नदी में नहाता देख इन दोनों ने भी नहाने का सोचा और दोनों पानी में उतर गए। लेकिन, दोनों को तैरना नहीं आता था। वहां मौजूद लोगों के मुताबिक, नहाते वक्त इनमें से एक युवक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए उसका साथी भी आगे बढ़ा और फिर दोनों गहरे पानी में चले गए। चूंकि, दोनों को तैरना नहीं आता था इसलिए दोनों नदी की तेज धारा में बह गए।

सुबह से फिर NDRF की तलाश जारी

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और NDRF टीम को दी। NDRF टीम ने दोनों की काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब सोमवार की सुबह से एक बार फिर दोनों की तलाश की जाएगी। मृतक अर्सलान दो भाई हैं। वहीं, मृतक उमर उर्फ सैफ अपने तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था। सैफ इंटर का छात्र था। घटना के बाद युवकों के घर कोहराम मचा है।

Published on:
12 May 2025 07:58 am
Also Read
View All

अगली खबर