29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: छठ-दिवाली पूजा के लिए इन जिलों में 650 स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन निगम

दीवाली और छठ पर परिवहन निगम 17 अक्टूबर से अलग-अलग रूटों पर 650 स्पेशल बसें चलाएगा। ये बसें दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज के अलावा आसपास के जिलों के लिए चलाई जाएंगी।

2 min read
Google source verification
up_roadways_corporation_will_run_650_special_buses_in_these_districts_for_chhath_diwali_puja1.png

छठ-दिवाली पूजा के लिए इन जिलों में 650 स्पेशल बसें चलाएगा परिवहन निगम

दीवाली और छठ, यह दोनों ऐसे त्योहार हैं जिसे पूरा देश धूमधाम से मनाता है। इसी कड़ी में लाखों की तादात में यात्री अपने-अपने घरों में जाकर त्योहार सेलिब्रेट करते हैं। हालांकि दिक्कत तब हो जाती है, जब यात्रियों को ट्रेन और बस में सफर करने के लिए सीट नहीं मिलती। ऐसे में यात्रियों को सुविधा के लिए परिवहन निगम ने बड़ी खुशखबरी दी है। परिवहन निगम 17 अक्टूबर से अलग-अलग रूटों पर 650 स्पेशल बसें चलाएगा। ये बसें छठ पर्व तक दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज के अलावा आसपास के जिलों के लिए चलाई जाएंगी। इसके लिए रोडवेज प्रशासन ने स्पेशल बसों का रूट चार्ज भी जारी कर दिया है। अच्छी बात ये है कि इन स्पेशल बसों में साधारण के साथ ही एसी बसें भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े - दीवाली-छठ पर पटना और कटिहार के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेंने, फटाफट बुक करें टिकट

स्पेशल बसों के रूट चार्ट तैयार

क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक पीके तिवारी ने बताया कि दीवाली और छठ पर्व के चलते यात्रियों की सुविधा को ध्यान रखते हुए गोरखपुर रीजन में गोरखपुर, राप्तीनगर, देवरिया, बस्ती सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली, पड़रौना डिपो को शामिल किया गया है। वहीं इन स्पेशल बसों के संचालन के दौरान रोडवेज के मेन लाइन के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। साथ ही स्पेशल बसों के रूट चार्ट को तैयार कर लिया गया है। गौरतलब है कि दीवाली और छठ पूजा जैसे त्योहारों पर रोडवेज की बसों में भीड़ बढ़ जाती है। जिससे यात्रियों को यात्रा के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भीड़ की समस्या से निजात पाने के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इससे त्योहारों पर लोगों को आने-जाने में समस्या कम होगी।

यह भी पढ़े - माफिया अतीक अहमद की 34 करोड़ की संपत्ति पर आज होगी कुर्की की कार्रवाई

शहरों के बस अड्डे से चलेंगी अतिरिक्त बसें

बता दें कि परिवहन निगम द्वारा चलाई जा रहीं यह अतिरिक्त बसें शहरों के बस अड्डे से ही चलेंगी और रूट पर भी सवारी के लिए रुकेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के तहत रसड़ा-चिलकहर-फेफना रूट पर ब्लाक के चलते कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है तो कुछ को रीशिड्यूल किया गया है। यह जानकारी सीपीआरओ पंकज सिंह ने दी है। जिसके मुताबिक, गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। जबकि अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। वहीं गोरखपुर से 15 अक्टूबर को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस 60 मिनट रिशिड्यूल कर चलाई जाएगी।

Story Loader