Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल में बिना फास्टैग लगी गाड़ियां टोल लेन से गुजरेंगी तो देना होगा दोगुना टोल, कैश लेन होगा खत्म

पहली जनवरी से अगर कोई गाड़ी बिना फास्टैग के टोल लेन से गुजरती है, तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा। साथ ही कैश संबंधी टोल की सुविधा खत्म होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
नए साल में बिना फास्टैग लगी गाड़ियां टोल लेन से गुजरेंगी तो देना होगा दोगुना टोल, कैश लेन होगा खत्म

नए साल में बिना फास्टैग लगी गाड़ियां टोल लेन से गुजरेंगी तो देना होगा दोगुना टोल, कैश लेन होगा खत्म

गोरखपुर. नए साल में आम आदमी की जेब पर भारी असर पड़ सकता है। पहली जनवरी से अगर कोई गाड़ी बिना फास्टैग के टोल लेन से गुजरती है, तो उन्हें दोगुना टोल देना होगा। साथ ही कैश संबंधी टोल की सुविधा खत्म होगी। आरटीओ में 10 लाख से अधिक गाड़ियां पंजीकृत हैं। इनमें से करीब 63 हजार चार पहिया वाहन हैं। इनमें फास्टैग लगाना अनिवार्य है। नई गाड़ियों में तो फास्टैग लगा है लेकिन पुरानी गाड़ियों में इसकी उपलब्धता नहीं है। एआरटीओ श्याम लालके अनुसार, जिन्हें रेगुलर जिले से बाहर नहीं जाना होता है, उन्होंने फास्टैग की सुविधा नहीं ली है। इसी को देखते हुए नियम बनाया गया है कि लोगों को फास्टैग लगवाना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर दोगुना टोल देना होगा।

गोरखपुर स्थित तेनुआ टोल से दोगुना टोल वसूलने की शुरूआत की गई है। टोल प्लाजा संचालकों द्वारा 15 दिसंबर से फास्टैग लेन को लेकर तैयार होगा। इसमें सभी लेन को कैशलेस किया जाएगा। हालांकि समय-समय पर कैश लेन भी खोला जाएगा। इस दौरान बिना फास्टैग वाली गाड़ियों से दोगुना टोल वसूला जाएगा।टोल संचालकों के मुताबिक, लोगों को इस दौरान फास्टैग को लेकर जागरूक किया जाएगा। टोल प्लाजा पर निजी एजेंसियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो फास्टैग की औपचारिकता पूरी करेंगे। बता दें कि तेनुआ टोल प्लाजा पर रोज करीब 10 हजार गाड़ियां गुजरती हैं, इनमें से करीब तीन हजार बिना फास्टैग वाली होती हैं।

ये भी पढ़ें: फसल के साथ-साथ बिजली भी पैदा करेंगे किसान, यूपी में पहले पैसा दो फिर बिजली लो पर काम शुरू

ये भी पढ़ें: सुकन्या समृद्धि योजना में है खाता तो जान लें ये बात, हुए हैं पांच बदलाव


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग