15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन खराब, अलमारी पर सुखा रहे एक्स-रे फिल्म

गोरखपुर जिला अस्पताल में एक्स-रे मशीन के खराब होने के कारण मरीजों को परेशानी हो रही।

2 min read
Google source verification
xre.jpg

गोरखपुर में जिला अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे पूरी तरह से बंद पड़ा है। मैनुअल एक्स-रे भी सही से काम नहीं कर रहा है। मरीजों को ठंड में चलते पंखे के नीचे एक्स-रे कराना पड़ रहा है। इतना ही नहीं यहां रोगियों के साथ बदसलूकी भी की जा रही।

जिला अस्पताल का रेडियोलॉजी विभाग अव्यवस्था के कारण एक्स-रे फिल्म सुखाने के लिए इसे अलमारी में फंसाना पड़ रहा है। ठंड में पंखा चलाकर फिल्म सुखाए जा रहे हैं। यह पंखा उस कमरे में चल रहा है जहां मरीजों का एक्स-रे होता है।

मरीज एक्‍स-रे कक्ष में घुसी तो डांटकर बाहर कर दिया
शनिवार को उर्मिला नाम कि महिला एक्सरे के लिए 90 रुपये जमा करके रसीद लेकर पहुंची। वह एक्स-रे कक्ष में घुसी तो कर्मचारी ने डांट कर बाहर कर दिया। कर्मचारी वापस आया तो महिला ने फिर से एक्स-रे करने को बोली।


कर्मचारी ने क्षेत्रीय निदान केंद्र में जाकर रसीद पर नंबर लगवाकर सोमवार को आने को कहा। महिला हाथ जोड़ते हुए बोली कि बेटे का पैर टूट गया है, एक्स-रे फिल्म मिल जाए तो आगे का इलाज हो सके, कर्मचारी ने उसे वापस कर दिया।


थोड़ी देर में एक बुजुर्ग महिला का नंबर आया। एक्सरे कक्ष में महिला किसी तरह पहुंची, तो उसे समझ में नहीं आ रहा था कि किस करवट लेटे। कर्मचारी लगातार उसे डांटता रहा। दर्द के बीच महिला को तकरीबन धक्का मारकर वह इधर-उधर करता रहा।

डिजिटल एक्सरे नहीं हो रहा
जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे भी नहीं हो रहा है। पहले एक्सरे प्लेट न होने के कारण रोगी को डिजिटल मशीन के स्क्रीन से मोबाइल फोन पर एक्सरे की फोटो खींचनी पड़ती थी। अब यह भी सुविधा बंद हो गई है। डिजिटल एक्सरे न होने के कारण रोजाना रोगी निराश हो वापस जा रहे हैं।

गंदगी के बीच एक्स-रे
मैनुअल एक्सरे कमरे में कागजों का बंडल रखा हुआ है। इसके अलावा टूटे और खराब हो चुके मचीनों को भी यहीं रखा गया है। डाक्टर और एक्सरे तकनीशियन जिस लोहे की चादर के पीछे खड़े होकर एक्सरे करते हैं, वह भी पूरी तरह जंग खा चुकी है।

जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक ने कहा
जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि एक्सरे कक्ष की अव्यवस्था दूर कराई जाएगी। प्लेट की मांग शासन से की गई है। सिर्फ मेडिकोलीगल के मामलों में डिजिटल एक्सरे कराया जा रहा है। कर्मचारियों को रोगी से अच्छा व्यवहार करना चाहिए।