ग्रेटर नोएडा। ‘ऑटो एक्सपो द मोटर शो 2018’ का बुधवार को आगाज हो गया। 14वें ऑटो एक्सपो 2018 का आयोजन संयुक्त रूप से ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसीएमए), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) मिलकर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Auto Expo 2018: मर्सिडीज ने लॉन्च की मेबैक-650, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप
यह एक्सपो ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में है। इस बार पिछले साल की तुलना में 18 ज्यादा एजीबीटर मोटर शो मे भाग ले रहे है। ऑटो एक्सपो 7 से 14 फरवरी तक चलेगा। शुरुआत के दो दिन 7 और 8 फरवरी को विशेष रूप से मीडिया के लिए अधिकृत हैं। बुधवार को 10 से ज्यादा कंपनियों ने अपनी गाड़ीयां लॉन्च की। इनमें मारुति से लेकर ह्युंडई और टाटा जैसी कंपनियां शामिल हैं।