
VIDEO: बेटी के साथ छेड़छाड़ से खफा पिता ने इंजीनियर की तवे से पीटकर की हत्या
ग्रेटर नोएडा. नॉलेज पार्क थाना एरिया के तुगलपुर गांव में इंजीनियर की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ के आरोप में पिता रोटी ने तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, कुशीनगर के गौरी जगदीश गांव निवासी अनिकेश पाठक ने पिछले साल ग्रेटर नोएडा के स्काईलाइन इंस्टीटयूट सेे बीटेक की पढ़ाई की थी। अनिकेश तुगलपुर गांव में किराए पर रह रहा था। उसके पड़ोस में गुलाब यादव अपने परिवार के साथ रहता है। गुलाब यादव को शक था कि अनिकेश उसकी 15 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करता है। शक के चलते आरोपी ने शनिवार को तवे से अनिकेश पर हमला बोल दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। आसपास के लोगों ने अनिकेश को कैलाश अस्पताल में एडमिट कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ श्वेताभ पांडे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया है। छात्र और आरोपी एक ही मकान में किराए पर रहते थे। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि अनिकेश उसकी 15 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ कर रहा था। विरोध करने पर छात्र ने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया। उन्होंंने बताया कि क्षुब्ध होकर आरोपी गुलाब यादव ने छात्र की कि तवा से पीट-पीट कर हत्या कर दी।
Published on:
23 Jun 2019 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
