ग्रेटर नोएडा

Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा का काला सच, नेपाल के मंदिर में नहीं होटल में की थी शादी, ATS अलर्ट

Pakistan Seema Haider: पाकिस्तान से पब्जी वाले प्यार के लिए भारत आई सीमा हैदर से दो दिनों तक यूपी एसटीएफ की पूछताछ खत्म हो चुकी है। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सीमा कहती हैं, ''मैं पाकिस्तान वापस भेजी गई तो मर जाऊंगी। वहां पर लोग मुझे मार देंगे। मैं पाक वापस नहीं जा सकती। पशुपतिनाथ मंदिर में ही मेरी शादी हुई। बगैर वीजा के आई हूं पर मोहब्बत में आई हूं। मुझे योगी जी और मोदी जी पर भरोसा है कि वो मुझे नहीं भेजेंगे। चाचा मेरे पैदा होने से पहले आर्मी में थे। मेरा भाई मजदूर है''।

less than 1 minute read

नेपाल के काठमांडू में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक है. इसके साथ ही ये बात भी सामने आई कि सचिन और सीमा हैदर की शादी पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं हुई थी। गौरतलब है कि सीमा हैदर को लेकर हुए कई खुलासे के चलते यूपी एटीएस की ओर से पूछताछ के लिए सीमा और सचिन को एक गुप्त जगह पर ले जाया गया था।

मैंने झूठ नहीं बोला- सीमा हैदर
पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने यूपी एटीएस की पूछताछ खत्म होने के बाद शुक्रवार (21 जुलाई) को नोएडा वापस आ गई। इस दौरान उसने एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान वापस भेजा गया तो मैं मर जाऊंगी। सीमा ने कहा कि मैंने पशुपतिनाथ मंदिर में ही शादी की है। मैं झूठ नहीं बोल रही हूं। उसने कहा कि मुझे मोदी जी और योगी जी पर भरोसा है, वो मुझे वापस नहीं भेजेंगे।

सीमा हैदर ने कहा, ''मैंने कभी नहीं कहा कि मैं किस बॉर्डर को पार करके हिंदुस्तान आई हूं। मेरे पुराने इंटरव्यू देख लीजिए। मुझे हिंदी पढ़नी नहीं आती तो मैं कैसे पढ़ती कि कहां से आई हूं। मेरे पैदा होने से पहले मेरे चाचा पाकिस्तान सेना में थे। इसमें मेरा कोई दोष नहीं है। मेरा भाई मजदूरी करता है।”

Published on:
21 Jul 2023 01:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर