31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा व बसपा से सांसद रहे इस कद्दावर नेता को भाजपा ने दिया बड़ा तोहफा

Highlights . बसपा से चुने थे सांसद. सपा से बने थे राज्यसभा सांसद . अब भाजपा में हुए शामिल  

less than 1 minute read
Google source verification
mo.jpg

नोएडा. सपा से राज्ससभा सांसद रहे सुरेंद्र नागर ने हालही में इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए थे। ये बड़े उद्योगपति भी है। भारतीय जनता पार्टी ने यूपी में खाली हुई राज्यसभा सीट से सुरेंद्र नागर को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा पार्टी सूत्रों का कहना है कि ये 12 सितंबर को नामाकंन करेंगे। इस दौरान जिले के वर्तमान सांसद समेेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

सुरेंद्र नागर 12 सितंबर को राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगे। 23 सितंबर को मतदान होगा। उनका राज्यसभा में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र नागर के नामाकंन के दौरान गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागगर, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व जिले कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।

सुरेंद्र नागर को वेस्ट यूपी का बड़ा दूध उद्योगपति भी जाना जाता है। ये 2009 में बीएसपी से गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। इन्होंने वर्तमान सांसद व पूर्व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद डॉ महेश शर्मा को हरा था। लेकिन 2014 में ये बसपा से ही दोबारा सांसद का चुनाव लड़े, लेकिन हार गए। बसपा छोड़कर सपा में आए सुरेंद्र नागर सपा में रहते हुए राज्यसभा सदस्य बने। उनकी पहचान एक बड़े गुर्जर नेता के रूप में भी होती है। कुछ दिनों पहले ही ये भाजपा में शामिल हुए है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग