29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: बैंक डकैती आैर कैश वैन लूटने वाले ढार्इ लाख रुपये के इनामी बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नगदी व हथियार बरामद

बैंक में डकैती आैर कैश वेन पर गार्डों की हत्या कर लूटे थे 50 लाख रुपये

2 min read
Google source verification
news

Video: बैंक डकैती आैर कैश वैन लूटने वाले ढार्इ लाख रुपये के इनामी बावरिया गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, लाखों की नगदी व हथियार बरामद

ग्रेटर नोएडा।पुलिस ने बैंक में डकैती के दौरान दो सुरक्षा गार्डों की हत्या कर 50 लाख कैश और दोनाली बंदूक लूटने वाले बावरिया गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों पर पुलिस मुख्यालय से ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे बैंक से लूटे हुए 75 हज़ार कैश, दोनाली बंदूक, चोरी और लूट से संबंधित दो मोटरसाइकल बरामद किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण बताया की, कि बावरिया गिरोह के बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई है।उस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ईकोटेक- प्रथम क्षेत्र में रजनीगंधा फ़ैक्टरी के सामने डाढ़ा रोड पर ग्रीन बेल्ट में पुलिस मुठभेड़ के बाद दीपक बावरिया और समय उर्फ अशोक बावरिया को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, तमंचा, पिस्टल तथा कई कारतूस बरामद किये हैं।पुलिस की गिरफ्त में खड़े दीपक बावरिया और समय उर्फ अशोक बावरिया एक शातिर किस्म के अपराधी है।

इलाहाबाद बैंक में डाली थी डकैती, विरोध करते ही मार दी थी गोली

पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों बदमाशों ने बताया कि 10 अक्टूबर 2017 को गोंडा में इलाहाबाद बैंक में डकैती कर 50 लाख रुपये लूटने और विरोध करने पर गार्ड की हत्या और प्रतापगढ़ में 19 अप्रैल वर्ष 2017 को कैश वैन की लूट गार्ड ने उनका विरोध किया। जिसकी उन्होंने हत्या करने की बात को स्वीकार किया है। इन लूट के दौरान दोनों और इनके साथियो की तस्वीरे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। तब से पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी। लेकिन घुमन्तु जाति के होने के कारण ये जगह टिकते नहीं थे। एक फरवरी 2018 को आरोपियों पर अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था की तरफ से ढाई लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसके बाद मुखबिर से इनके नोएडा में होने की सूचना मिलने पर कोतवाली 39, ग्रेटर नोएडा और इकोटेक प्रथम की टीम बनाकर इनको मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करने की बात स्वीकार की है और अपने साथियों विजय सिंह और जसमत पुत्र बन्नी का नाम बताया है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग