7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: नोएडा से कश्मीरी छात्र के लापता होने का गहराया मामला, गया था पुलवामा परिजनों को नहीं थी खबर

शारदा विश्वविद्यालय में पढ़ता है कश्मीरी छात्र, घूमने के लिए कह कर निकला, अब नहीं मिल रहा सुराग

less than 1 minute read
Google source verification
greater noida

VIDEO: नोएडा से कश्मीरी छात्र के लापता होने का गहराया मामला, गया था पुलवामा परिजनों को नहीं थी खबर

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से लापता कश्मीरी छात्र बिलाल अहमद घूमने की बात कह कर 28 अक्टूबर को दिल्ली से गो एयर की एक उड़ान से श्रीनगर पहुंचा था। लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद उसके घरवालों ने बिलाल के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस ने लापता कश्मीरी छात्र की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस को उसकी लास्ट लोकेशन जम्मू में मिली। पुलिस के मुताबिक छात्र की अंतिम लोकेशन पुलवामा जिले में मिलीष रविवार 4.30 बजे तक उसका फोन भी ऑन था। उसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा है। अब स्थानीय पुलिस जम्मू-कश्मीर पुलिस से संपर्क में है।
श्रीनगर में एहतेशाम बिलाल के परिवार वालो रो-रो कर बुरा हाल है। वे उसकी तलाश की गुहार कर रहे है। मूल रूप से श्रीनगर के रहने वाले 17 वर्षीय छात्र एहतेशाम बिलाल शारदा विवि से बीएमआइटी बीएससी इन मेडिकल इमेजिंग की पढ़ाई कर रहा है। कुछ दिन पहले सेमेस्टर की परीक्षा खत्म हुई थी। उसके बाद 28 अक्टूबर को वह घूमने के लिए निकला था और फिर लौटकर विवि के छात्रावास नहीं पहुंचा। उसके संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो जाने हड़कंप मच गया। मामले में मोहसिन की शिकायत पर ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है।