
Special-शहर की इस रामलीला में यह मुस्लिम परिवार निभाता है किरदार, कुरान के साथ पढ़ते है रामायण
ग्रेटर नोएडा. साइट-4 स्थित सेंंट्रल पार्क में चल रही रामलीला में सर्वधर्म सदभाव देखने को मिल रहा है। इस रामलीला में हिंदू, मुस्मिल, ईसाई व अन्य धर्म के मंचन में हिस्सा ले रहे है। श्री रामलीला कमेटी की तरफ से आयोजित होने वाली रामलीला का मंचन मुरादाबाद के साकेत कला केंद्र के कलाकार करते है। आयोजकों की माने तो सभी धर्मो के लोग राम में आस्था रखते है। जिसकी वजह से कलाकार रामलीला का मंचन करने के लिए हर साल यहां आते है।
रामलीला में कई मुस्लिम कलाकार किरदार निभा रहे है। रामायण में मां कैकेयी के किरदार में निभा रही है तो सीता का। खास बात यह है कि सीता का किरदार निभाने वाली कशिश खान बीटेक की पढ़ाई कर रही है। साथ ही कशिश खान को संस्कृत पर अच्छी पकड़ है। ये संस्कृत के स्लोक फर्राटे से बोलती है। यह रामलीला 10 अक्टूबर से शुरू हुई थी। यह 19 अक्टूबर को रावण दहन के साथ समाप्त होगी।
मुरादाबाद के साकेत कला केंद्र के निदेशक श्याम मेहरा ने बताया कि सीता का किरदार मुस्लिम समाज से ताल्लुक रखने वाली कशिश खान निभा रही है। कशिश खान ही नहीं, उनके परिवार के अन्य सदस्य भी रामलीला मंचन में हिस्सा लेते है। कशिश की मां पूनम खान कैकेयी का रोल निभा रही है। उन्होंने बताया कि ये पिछले 5 साल से रामलीला में हिस्सा लेती आ रही है।
पढ़ाई में अव्वल
कशिश खान मुरादाबाद के आईआईएमटी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रही है। ये बीटेक सेकंड ईयर की स्टूडेंट है। पढ़ाई के साथ-साथ अभिनय करने का शौक। कशिश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक है। साथ ही उन्हें राम में आस्था है। कशिश बताती है कि उन्हें और परिवार के लोगों को रामायण का पूरा ज्ञान है। साथ ही कुरान के साथ रामायण भी पढ़ती है।
Published on:
15 Oct 2018 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
