
ग्रेटर नोएडा।यमुना एक्सप्रेस-वे के जेवर टोल प्लाजा के पास 3 अप्रैल को हुई सवा छह कुंतल चांदी की लूट के आरोपी विदेश भागने से पहले की पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 518 किलो चांदी और लूट के लिए प्रयोग की गई इनोवा कार, एक पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, नीली बत्ती, फर्जी नंबर प्लेट और एक खाकी वर्दी बरामद की है।
अगर आप भी खाते हैं अमूल का चीज तो यह खबर आपके लिए है
618 किलो चांदी लूटी थी
सूरजपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर गिरफ्त में खड़े दिल्ली के शकूरपुर का हासिम, दिल्ली के ही ओखला का अब्दुल्ला, आईपी स्टेट नई दिल्ली का अश्विनी और शोएब उर्फ बब्बू ने साथियों के साथ मिलकर चांदी की डकैती की फूलप्रूफ योजना बनाई थी। उन्होंने 3 अप्रैल को यमुना एक्सप्रेस-वे पर जेवर टोल के पास 618 किलो चांदी लूट को अंजाम दियरा था। यह वारदात ही उनके गले की फांस बन गई। आरोपी हासिम का कहना है कि उन्होंने चांदी के जेवरातों को दिल्ली में कई जगह पर बेचने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हुए। इसके बाद वे इसे बेचने अलीगढ़ जा रहे थे। दो लोगों ने दुबई जाने के लिए पहले से टिकट करा रखा था और भागने की फिराक में थे। इससे पहले पुलिस ने घेर कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
जेवर टोल प्लाजा के पास की थी वारदात
आपको बता दें कि आगरा के सर्राफा व्यापारी कुलदीप सिंह धींगरा ने बीती 3 अप्रैल को जेवर टोल के पास 618 किलो चांदी लूटे जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह चांदी आगरा से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी। वहां से उसे आगे भेजा जाना था। इसके लिए ब्लू डार्ट कंपनी की सेवा ली गई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि लुटेरों में एक पुलिस की वर्दी में था। जिस इनोवा कार में सवार होकर बदमाश आए थे, उस पर नीली बत्ती भी लगी थी। बदमाशों ने खुद को व्यापार कर का अधिकारी बताकर वाहन को रोका था। गाड़ी रुकते ही पीछे से आई फाॅर्च्यूनर कार में सवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और चालक को वाहन से गिराकर फरार हो गए।
भाजपा विधायक संगीत सोम ने 53 लाख हड़पने के आरोपों पर कहा- इस परिवार से मेरा कोर्इ संबंध नहीं
एयरपोर्ट से मिली लीड
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरू में कोई सुराग नहीं मिले थे। इस मामले की जांच के लिए तीन टीमों में से एक ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर छानबीन शुरू की, तभी अचानक एक लीड मिली। उसके सहारे पुलिस ने कन्नौज निवासी आदित्य, सहारनपुर निवासी राहुल और बिजनौर निवासी विनीत को पहले ही गिरफ्तार कर लिया। तीन लोगों को गिरफ्तार कर जब पूछताछ की तो पूरा मामला साफ हो गया।
ये लोग भी थे शामिल
उन्होंने बताया कि आईजीआई पर सामान की लोडिंग, अनलोडिंग करने वाले और कोरियर कंपनी ब्लू डार्ट के कर्मचारियों की मिलीभगत से लूट का यह पूरा प्लान बनाया गया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 518 किलो चांदी के जेवर बरामद किए हैं। इस मामले में अभी चार और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस की वर्दी में था हासिम
एडीजी जोन ने बताया कि घटना के वक्त हासिम पुलिस की वर्दी में था। इसमें ब्लू डार्ट कोरियर कंपनी के चालक अमित की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई। वह अभी फरार है। उन्होंने बताया कि हासिम और अब्दुल्ला चांदी बेचकर दुबई भागने की फिराक में थे।
Published on:
12 Apr 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
