
नोएडा. प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। नगर मजिस्ट्रेट ने स्टर्लिंग कंपनी के प्लास्टिक से भरे 40 ट्रकों को सीज किया है, जबकि 6 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
जिले में प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेेट शैलेंद्र मिश्र ने पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ सेक्टर—58 के बी—45 पर छापा मारा। मौके से अवैध रुप से प्लास्टिक के सामान जैसे कप, गिलास, कटोरिया, कंटेनर एवं थालिया आदि जब्त की। मौके पर ही 40 ट्रकों को सीज किया गया।
नगर मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि मौके से इंद्रमणि, नवीन, फिरोज, राजेश कुमार, मोहम्मद नसरुद्दीन व पल्लव गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां से बड़े स्तर पर बैन प्लास्टिक से सामान तैयार कर उसे मार्केट में सप्लाई किया रहा था। नगर मजिस्ट्रेट का कहना है कि अवैध प्लास्टिक की बिक्री को लेकर अभियान जारी रहेगा।
Published on:
29 Aug 2019 07:47 pm

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

