30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा सांसद के कैशियर से लूट मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मुठभेड़ के बाद 1 गिरफ्तार

मुख्य बातें पारस कंपनी के कैशियर से बदमाशों ने लूटे थे 65 लाख लूट में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुठभेड़ के दौरान पुलिस के पैर में लगी गोली  

2 min read
Google source verification
loot

सपा सांसद के कैशियर से लूट मामले में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, मुठभेड़ के बाद 1 गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा. सपा राज्यसभा सांसद की कंपनी के कैशियर से 65 लाख रुपये लूट मामले में जारचा कोतवाली पुलिस ने फरार चल रहे बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, लूट के 70 हज़ार और एक बाइक बरामद की हैं। इस वारदात को 5 बदमाशों ने अंजाम दिया था। पुलिस की गिरफ्त से अभी 2 बदमाश फरार हैं।

यह थी घटना

मालूम हो कि 27 मई को जारचा कोतवाली क्षेत्र के एनटीपीसी रोड पर बदमाशों ने पारस कंपनी के कैशियर चंद्र प्रकाश शर्मा से 65 लाख रुपये लूट लिए थे। ये गुलावठी से ग्रेटर नोएडा बैंक में रुपये जमा करने के लिए जा रहे थे। यह कंपनी राज्यसभा सांसद और सपा के राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र नागर की है। कंपनी में दूध से बने उत्पाद तैयार किए जाते हैं। आरोप है कि बदमाशों ने हथियारों के बल पर कैशियर और उनके ड्राइवर को बधंक बना लिया। उसके बाद पूरी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों को भागते देख कैशियर ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने 2 बदमाशों को धर-दबोचा और पुलिस को सौंप दिया था। वहीं, तीन बदमाश कार में 65 लाख रुपये से भरे रखे बैग को लेकर फरार हो गए। पुलिस तभी से बदमाशों को खोज रही थी।

पुलिस को सूचना मिली थी कि जारचा एरिया में किसी वारदात को अंजाम देेने के लिए बदमाश आने वाले है। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई और वाहन चेकिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार एक बाइक की लूट सूचना पर पुलिस वाहनों की चेकिंंग कर रही थी।

पुलिस को एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस टीम को देख कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गए। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया।

पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने शाहिद पुत्र यासमीन के रूप में की है। पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा, 2 खोखा, 3 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल तथा 70 हज़ार रुपये बरामद किए हैं। शाहिद शातिर किस्म का बदमाश है। उस पर लूट, हत्या, चोरी आदि के दर्जनों मुकदमे दर्ज है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग