
गिरफ्तारी के बाद चकमा देकर फरार हुए 17 विदेशी नागरिकों को पकड़ने में पुलिस अब तक नाकामयाब
नोएडा. गौतम बुध्द नगर में बिना वीजा व फर्जी वीजा के साथ रहे रहे 60 विदेशी नागरिकों को पुलिस और एलआईयू ने संयुक्त अभियायन चला कर पकड़ा था। इनमें 32 पुरुष व 28 महिलाएं हैं। इन्हें उनके देश डिपोर्ट किये जाने के लिए सबको पुलिस लाइन में बने डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। उनमें से 17 पुलिस को चकमा देकर टॉयलेट की खिड़की तोड़कर फरार हो गए। फरार विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं, लेकिन फरार विदेशी नागरिकों को पकड़ने में पुलिस अबतक नाकामयाब साबित हुई है। एसएसपी ने मामले में जांच बैठा दी है। दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।
गौरतलब है कि देर रात से ही पुलिस की टीम इन फरार विदेशी नागरिकों की तलाश में जुटी है। एसएसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस और एलआईयू ने ऑपरेशन क्लीन-10 के तहत संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ग्रेटर नोएडा के विभिन्न सोसायटियों में बिना ट्रेवल डॉक्यूमेंट के अवैध रूप से रह रहे 60 लोगों को हिरासत में लिया था। उनमें से 32 पुरुष और 28 महिलाएं थीं। उनमें 50 अफ्रीकी मूल के विभिन्न देशों के और दो फिलिपींस के नागरिक थे। सभी को पुलिस लाइन स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा गया था। इस दौरान गुरुवार की रात जंगला तोड़कर 17 विदेशी नागरिक फरार हो गए। इस मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी ने बताया कि जिन 60 लोगों को हिरासत में लिया गया था, उनमें 12 को लीगल डाक्यूमेंट दिखाने के बाद रिलीज कर दिया गया था। एक महिला को गांजा और शराब के मामले में जेल भेज दिया गया। फिलहाल 30 लोग हिरासत में हैं। उनमें 11 पुरुष और 19 महिलाएं शामिल हैं। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है की फरार 17 विदेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गईं। इसमें एलआईयू को भी लगाया गया है। मामले में जांच बैठा दी है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
12 Jul 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
