
सीमा हैदर ने कहा कि 2024 मेरे लिए 'लकी' है।
Seema Haider: सीमा हैदर हर समय किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। चाहे वो कोई त्योहार हो या कोई प्रोग्राम। इसी बीत सीमा हैदर की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें वायरल हो हुई। इस बारे में कितनी सच्चाई है, या सीमा हैदर ने खुद बताया। एक इंटरव्यू में सीमा हैदर से जब पूछा गया कि सोशल मीडिया पर जो लोग खुशखबरी की बात कर रहे हैं, इसमें कितना सच है? इस पर सीमा हैदर ने कहा कि आप लोग जो भी सुन रहे हैं, वो सच है, जल्द ही पता चल जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि साल 2024 में मेरे लिए कई तरह की खुशियां लेकर आने वाला है। मेरे सभी बच्चे स्कूल जा रहे हैं और पढ़ रहे हैं। ये हमारी लिए खुशी की बात है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
सीमा हैदर ने एक इंस्टाग्राम अकाउंट 'seema.haider' पर अपलोड की एक वीडियो में प्रेग्नेंसी की बारें में बताया है। यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया भी दी है।
पाकिस्तान से भारत आईं है सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर ने पाकिस्तान की रहने वाली है। सीमा पहले से शादीशुदा और चार बच्चों की मां है। मोबाइल पर PUBG गेम खेलते-खेलते सीमा सचिन के संपर्क में आई और बातचीत होने लगी। दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद सीमा हैदर पाकिस्तान की सीमा लांघ कर अपने बच्चों के साथ सचिन से मिलने अवैध तरीके से भारत चली आईं। तभी से सीमा और सचिन के प्यार के चर्चे हैं। सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के एक मकान में सचिन के साथ रह रही हैं।
Published on:
07 Jan 2024 03:52 pm

बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
वो आए और पांच हजार दे गए…इंजीनियर मौत मामले के चश्मदीद ने रुपये लेते हुए वायरल वीडियो को बताया फर्जी

