
ग्रेटर नोएडा. बच्चा चोरी का आरोप लगाकर युवकों ने एक साधू के साथ मारपीट कर दी। घटना दनकौर कोतवाली एरिया के कस्बे स्थित सिकंदराबाद बस स्टैंड की है। बस स्टैंड पर बुधवार को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने एक साधू के साथ जमकर मारपीट की।
यह भी पढ़ें: हिमालय की इस चोटी पर यह शख्स लहराएगा तिरंगा
जानकारी के अनुसार, सिकंदराबाद बस स्टैंड के पास एक 70 वर्षीय साधू खड़ा हुआ था। बताया गया है कि दुकान से कुछ सामान लेने के लिए पहुंचा था। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि साधू के हाथ किसी बच्चे की किताब थी। किताब को देशकर मौजूद लोगों को बच्चा का शक हुआ। साधू को पूछताछ के लिए दुकान के अंदर बुला लिया।
आरोप है कि साधू की उन्होंने एक नहीं सुनी और उनके साथ जमकर मारपीट की। आस—पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने साधू को बचा लिया। मंगलवार को भी कनारसी गांव में एक मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर समझकर पब्लिक ने उसके साथ मारपीट की थी। दनकौर पुलिस का कहना है कि उन्हें कोई तहरीर नहीं दी गई है।
भीड़ ने नहीं जुटाई हिम्मत
करीब 70 साल के बुजुर्ग साधू के साथ आरोपी मारपीट करते रहे। लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने का प्रयास नहीं किया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने साधू को बचाया। लेकिन मौके से किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
Updated on:
30 Aug 2019 08:15 am
Published on:
30 Aug 2019 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allग्रेटर नोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
