30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी में डीजे को लेकर सांप्रदायिक तनाव, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, पुलिस पीएसी तैनात

जहांगीरपुर के हसनपुर गांव में बारात के दौरान डीजे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है।

2 min read
Google source verification
aag

शादी में डीजे को लेकर सांप्रदायिक तनाव, दुकानों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी, 12 से अधिक घायल

ग्रेटर नोएडा. जहांगीरपुर के हसनपुर गांव में बारात के दौरान डीजे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। डीजे को लेेकर हुए विवाद ने कुछ ही देर में सांप्रदायिक रंग ले लिया। इस दौरान लोगों ने दुकानों व वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पथराव कर दुकानों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। दोनों तरफ से 12 से अधिक लोग घायल हुए है, जबकि एक ही हालत गंभीर बनी हुई है। घटना को लेकर पुलिस सीमा—विवाद में उलझी रही। बाद में तनाव को देखते हुए पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस ने बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के कई लोगों को हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले शादी में डांस के दौरान दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। दो दिन पहलेे खुर्जा के लालपुर से रबूपुरा के कानपुर गांव से बारात गई थी। डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। रविवार को लालपुर गांव हनीफ के 2 बेटो की बारात हसनपुर आ रही थी। जब बारात जहागीरपुर कस्बे में पहुंची तो बारातियों की एक गाडी पर हमला हो गया। इस दौरान जमकर लाठी—डंडे, जमकर चाकूबाजी हुई। चाकू लगने से कानपुर गांव के आकाश व कपिल घायल हो गए। कानपुर गांव के लोगों को मामले की सूचना मिली थी तो ग्रामीण इक्टठा होकर लालपुर गांव पहुंच गए। यहां जमकर बवाल हुआ। उसके बाद में ग्रामीण जहागीरपुर कस्बे में पहुंच गए। लोगों ने जेवर जहागीरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान 2 किलो मीटर जाम लग गया।

बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर की पुलिस सीमा विवाद में उलझी गई। जिसके चलते लोग काफी उग्र हो गए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही कई दुकानों में भी आग लगा दी। इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना पड़ा है। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि मौके पर पीएसी और पुलिस को तैनात किया हुआ है। घटना में घायल हुए एक युवक की हालत नाजुक है। एक निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

ग्रेटर नोएडा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग