5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update UP: पश्चिमी यूपी में आज से झमाझम बारिश के आसार, जानें अगले 5 दिन के मौसम का हाल

Weather Update UP Today: पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम फिर से बदलने लगा है। आज वेस्ट यूपी के कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
imd_high_alert.jpg

imd high alert

Weather Update UP Today: यूपी में मौसम अगले 5 दिनों तक शुष्‍क बना रहेगा। जिसकी वजह से दिन और रात के तापमान में बढ़ने की वजह से गर्मी का अहसास होगा। मार्च महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है। मौसम में लगातार बदलाव अभी भी देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय मौसम में नमी है, लेकिन दोपहर में गर्मी का अहसास तेजी से बढ़ रहा है। तापमान 30 डिग्री के पास चल रहा है। रात का तापमान भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर चलने के कारण गर्मी बढ़ने लगी है।

बुधवार यानी 13 मार्च को पश्चिमी यूपी के बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद और पीलीभीत में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 17 मार्च तक अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने व तापमान में बढ़ोतरी होने के आसार हैं। इस तरह से बढ़ रही गर्मी फसलों के लिए हानिकारक होगी।

ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरें: Greator Noida News in Hindi

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आमतौर पर होली के बाद गर्मी का असर बढ़ता है, लेकिन मार्च के दूसरे सप्ताह में ही तापमान 30 के पास तक पहुंच गया है। तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है, जो फसलों के लिए सही नहीं है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


हवाओं की गति धीमी होने के कारण शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बढ़ने लगा है। साथ ही एनसीआर क्षेत्र में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स बढ़ गया है। मंगलवार को मेरठ का एक्यूआई स्तर 115 दर्ज किया गया। जयभीमनगर में 94, गंगानगर में 126, पल्लवपुरम में 126, दिल्ली रोड पर 140, बेगमपुल पर 143, शॉप्रिक्स मॉल 139 दर्ज किया गया।