scriptइराक: अमरीकी दूतावास के पास रॉकेट से किए हमले | Iraq: rocket attacks near US embassy | Patrika News

इराक: अमरीकी दूतावास के पास रॉकेट से किए हमले

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2020 08:30:38 am

Submitted by:

Mohit Saxena

इराक में बीते अक्टूबर से अमरीकी ठिकानों पर यह 19 वां हमला है
इराक में अमरीका के सैन्य अड्डे पर रॉकेट से हमला हुआ था।

missile attack

दूतावास पर मिसाइल से हमला।

बगदाद। इराक स्थित अमरीका के ठिकानों पर फिर से मिसाइल हमले की खबर है। यह रॉकेट हमला इराक की राजधानी बगदाद स्थित दूतावास के पास हुआ। वहां एक नहीं कई मिसाइल दागी गईं। यूएस अधिकारी के अनुसार इराक में उनके ठिकानों पर यह बीते अक्टूबर से अब तक 19वां हमला है। फिलहाल अब तक यह जानकारी नहीं है कि कितने रॉकेट दागे गए और कितना नुकसान हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को इराक में अमरीका के सैन्य अड्डे पर रॉकेट से हमला हुआ था।
https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आशंका जाहिर की जा रही है कि यह हमले ईरान करा सकता है। गौरतलब है कि 3 जनवरी 2020 को कुर्द फोर्स के प्रमुख कासिम सुलेमानी को अमरीकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया था। इसके बाद से ईरान ने अमरीकी सैन्य ठिकानों पर लगातार हमले शुरू कर दिए हैं। जनरल सुलेमानी ईरानी की एक ख़ास शख़्सियत थे। उनकी क़ुद्स फोर्स सीधे देश के सर्वोच्च नेता आयतोल्लाह अली ख़ामेनेई को रिपोर्ट करती है। सुलेमानी को पश्चिम एशिया में ईरानी गतिविधियों को चलाने का प्रमुख रणनीतिकार माना जाता रहा है। ऐसे में अमरीका द्वारा उनकी हत्या कराने के बाद से ईरान में बदला लेने की भावना पनप रही है। जनवरी में उसने एक दर्जन रॉकेट हमले अमरीकी सैन्य ठिकानों पर किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो