6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अशोकनगर जिले में लूट के इरादे से फायर कर भागे आगरा के शातिर बदमाश गुना पुलिस ने दबोचे

गोली की आवाज से मौके पर लोग जमा होते देख बदमाश लूट नहीं कर पाए

2 min read
Google source verification
अशोकनगर जिले में लूट के इरादे से फायर कर भागे आगरा के शातिर बदमाश गुना पुलिस ने दबोचे

अशोकनगर जिले में लूट के इरादे से फायर कर भागे आगरा के शातिर बदमाश गुना पुलिस ने दबोचे

गुना। अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा में एक किराना सेल्समेन से लूट के इरादे से फायर कर भागे दो बदमाशों को जिले के म्याना में दबोच लिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत् दिवस गुना से किराने का ऑर्डर लेने के लिये शाढ़ौरा गए किराना सेल्समेन अजय जैन से लूट करने की नियत से यामाहा आर 1-5 बाइक क्रमांक यूपी 80 इवाय 8047 पर सवार दो अज्ञात बदमाशों द्वारा फायर कर दिया गया। गनीमत रही की गोली सेल्समेन के हाथ को छूते हुए निकल गई। गोली की आवाज से मौके पर लोग जमा होते देख बदमाश लूट नहीं कर पाए और जो गुना की ओर भाग निकले।
उक्त घटना को अंजाम देकर भागे बदमाशों के संबंध में अशोकनगर पुलिस द्वारा तत्काल गुना पुलिस को अवगत कराया गया। घटना की जानकारी के मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा तत्काल केंट थाना पुलिस एवं अपनी तकनीकी टीमों को अलर्ट किया गया।
पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अशोकनगर रोड पर नकाबंदी लगाई गई, लेकिन इसी बीच बादमाशों के गुना के रास्ते को छोड़ म्याना की ओर निकल जाने की जानकारी मिलने पर तत्काल म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक आमोद सिंह राठौर को बदमाशों को पकडऩे के लिए लगाया गया। म्याना टीआई द्वारा अपनी टीम के साथ तत्काल नाकाबंदी की गई और इसी दौरान बताए गए हुलिए के व्यक्ति एवं बाइक के आने पर पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर दबोच लिया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम राहुल पुत्र अजयचंद्र जाटव उम्र 30 साल एवं अजय पुत्र मान सिंह जाटव उम्र 26 साल निवासीगण नगला नैनक जाट, आगरा उप्र के होना बताए। साथ ही जिन्होने शाढ़ौरा में लूट के इरादे से गोली चलाकर भागना भी स्वीकार किया। बदमाशों के पास से घटना में प्रयोग किया गया कट्टा भी मिला। बदमाशों द्वारा शाढौरा में लूट के इरादे से घटित घटना को लेकर शाढ़ौरा थाने में धारा 393, 307 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है। गुना पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों बदमाशों को अग्रिम कार्यवाही के लिए अशोकनगर पुलिस को सौंप दिया गया है।
-
निजी विद्यालयों में आरटीई के तहत आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू
गुना। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2020-21 के लिये गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं में वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों का नि:शुल्क प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए समय सारणी राज्य शिक्षा केन्द्र, भोपाल द्वारा जारी की गई है। डिप्टी कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक सोनम जैन ने बताया कि कोविड-19 के कारण आरटीई अन्तर्गत सत्र 2020-21 के प्रवेश नही हो पाए थे, परन्तु इस प्रावधान के तहत जो बच्चे आयु अनुरूप सत्र 2020-21 के लिए पात्रता रखते थे, ऐसे पात्र बच्चों को इस योजना का लाभ हो सके इसे ध्यान में रखते हुए सत्र 2020-21 की नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया एक ही चरण में सम्पन्न होगी। सत्र 2020-21 के लिए आवेदक की आयु की गणना 16 जून 2020 से की जाएगी। नर्सरी, केजी-1, केजी-2 के लिए न्यूनतम आयु 3 से 5 वर्ष तथा कक्षा-1 के लिए न्यूनतम आयु 5+से 7 वर्ष निर्धारित रहेगी।