25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी और निजी कंपनी के पेट्रोल पंप पर रेट में आया बड़ा अंतर, यहां देखें रेट

पत्रिका टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर हकीकत जानना चाही....

2 min read
Google source verification

गुना

image

Astha Awasthi

Jun 23, 2022

petrol diesel price today: कच्चे तेल में नरमी के बावजूद नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

petrol diesel price today: कच्चे तेल में नरमी के बावजूद नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

गुना। शहर के पेट्रोल पंपो पर अलग-अलग रेट में ईंधन मिल रहा है। यह सुनकर इस समय लोग आश्चर्य से चौक रहे हैं, लेकिन यह सच्चाई है। शहर के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न कंपनियों के जो फ्यूल स्टेशन हैं, उन पर डीजल और पेट्रोल की रेट अलग-अलग है। यह फर्क बीते चार-पांच दिनों से ही देखने को मिला है, जब कुछ निजी क्षेत्र की ऑयल कंपनियों ने अपने फ्यूल स्टेशन पर अलग ही रेट निर्धारित कर रखे हैं। यहां बता दें अभी भी अधिकतर उपभोक्ताओं को इस बात का इल्म नहीं है कि वे कुछ पेट्रोल पंपों पर बहुत अधिक कीमत पर ईंधन डलवा रहे हैं।

पत्रिका टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जाकर हकीकत जानना चाही। इस दौरान सामने आया कि ईंधन की रेट में जो बड़ा अंतर सामने आया है वह निजी क्षेत्र के फ्यूल सेंटर पर है। क्योंकि उनकी कंपनी ने ही ऊपर से रेट निर्धारित की है। जिसके तहत वह ईंधन दे रहे हैं। जहां तक गुना शहर की बात करें तो नगरीय क्षेत्र में निजी क्षेत्र का सिर्फ एक ही फ्यूल स्टेशन है वह है रिलायंस कंपनी का। इसके अलावा निजी क्षेत्र के पंप शहर के बाहर हावइे पर हैं। इसी वजह से शहर के कई उपभोक्ताओं को निजी कंपनी के फ्यूल स्टेशन पर ईंधन की बढ़ी हुई रेट की जानकारी नहीं लग पाई। हालांकि अब इन पंपों पर बढ़ी हुई रेट की सूचना चस्पा कर दी गई है। लेकिन अन्य पंपों पर अधिक भीड़ होने की वजह से कुछ उपभोक्ता तो अधिक कीमत मेें भी ईंधन डलवा रहे हैं।

राउंड फिगर में ज्यादा राशि वसूल रहे: उपभोक्ता की मजबूरी का फायदा हर जगह उठाया जा रहा है। खासकर फ्यूल स्टेशन पर। अधिकतर पंपों पर उपभोक्ताओं के लिए जो अनिवार्य सुविधाएं होनी चाहिए, वे तो हैं नहीं। इसके उलट उपभोक्ताआें से ईंधन के बदले निर्धारित रेट से अधिक कीमत वसूली जा रही है। जैसे पेट्रोल की कीमत 116.72 रुपए है, तो इसे राउंड फिगर में सीधे 117 रुपए लिए जा रहे हैं। इससे फ्यूल संचालकों को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है।

प्राइवेट पंप पर रेट

पेट्रोल 116.72 प्रति लीटर

डीजल 99.85 प्रति लीटर

इंडियन ऑयल पंप पर रेट

पेट्रोल 109.59 प्रति लीटर

डीजल 94.75 प्रति लीटर