19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम नवाचार योजना : सरकारी स्कूल की शिक्षिका के आइडिया ने गुना को संभाग स्तर पर दिलाया पहला स्थान

बालक उमावि केन्ट गुना के छात्र हरिओम कुशवाह व मेंटर शिक्षिका आत्मिका तोमर भोपाल में हुईं पुरस्कृतपूरे प्रदेश से पहुंची 1 हजार मॉडल प्रविष्टियां, 13 का चयन जिनमें ग्वालियर संभाग से मात्र गुना कैंट स्कूल शामिलमौसम दर्शाने वाले फूल का भेजा था ऑनलाइन आइडिया

2 min read
Google source verification
सीएम नवाचार योजना : सरकारी स्कूल की शिक्षिका के आइडिया ने गुना को संभाग स्तर पर दिलाया पहला स्थान

सीएम नवाचार योजना : सरकारी स्कूल की शिक्षिका के आइडिया ने गुना को संभाग स्तर पर दिलाया पहला स्थान


गुना . सीएम नवाचार योजना में कैंट के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका और छात्र ने गुना को प्रदेश स्तर पर बड़ी उपलब्धि दिलाई है। स्कूल की शिक्षिका मेंटर आत्मिका तोमर द्वारा सुझाए गए आइडिया को कक्षा 9 के छात्र हरिओम कुशवाह ने ऑनलाइन भेजा। जिसे ग्वालियर संभाग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। बता दें कि पूरे प्रदेश से प्राप्त एक हजार ऑनलाइन प्रविष्टियों में से 13 का चयन हुआ है। इनमें ग्वालियर संभाग से गुना बालक कैंट स्कूल का मॉडल पहले स्थान पर चयनित हुआ है। यह मॉडल मौसम बताने वाला फूल है। इस उपलब्धि पर मेंटर आत्मिका तोमर और छात्र हरिओम कुशवाह को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने सम्मानित किया। पुरस्कार स्वरूप छात्र हरिओम को 11 हजार रुपए का चैक व प्रशंसा पत्र एवं मेंटर शिक्षिका आत्मिका तोमर को 2200 रुपए का चैक एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
संस्था की प्राचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि सीएम नवाचार योजना मध्यप्रदेश में पहली बार लागू की गई है। योजना के तहत पूरे प्रदेश से लगभग 1 हजार मॉडल की प्रविष्टियां ऑनलाइन पहुंची थी। इन प्रविष्टियों में से केवल 13 का चयन हुआ। जिसमें ग्वालियर संभाग से एक मात्र गुना शासकीय बालक उमावि केन्ट गुना के छात्र हरिओम कुशवाह के मॉडल का चयन हुआ। जिसने मेंटर शिक्षिका आत्मिका तोमर द्वारा सुझाए गए आइडिया पर काम किया। इस उपलब्धि के बाद शासन द्वारा उक्त स्कूल में आधुनिक लैब खोले जाने की स्वीकृति दी है ताकि विद्यार्थी नए-नए आइडिया पर अच्छी तरह से प्रेक्टिकल कर सकें। उल्लेखनीय है कि सीएम नवाचार योजना में जिले के सभी सरकारी स्कूलों के कक्षा 5 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने आइडिया मेंटर के सहयोग से भेजे थे।
-
क्या है इस मॉडल में जिसकी वजह से संभाग में पहले स्थान पर चयनित हुआ
सरकारी बालक उमावि कैंट के कक्षा 9 के छात्र का मॉडल संभाग स्तर पर पहले स्थान पर रहा। आखिर इसमें क्या खास था, यह जानने के लिए पत्रिका ने मेंटर शिक्षिका आत्मिका तोमर से बातचीत की। जिन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया।
-
आइडिया के पीछे इस समस्या का समाधान
सामान्यत: मौसम में बदलाव के कारण बारिश हो जाती है और हमारी प्लानिंग फेल हो जाती है। ऐसी स्थिति से निपटने या कुछ ऐसा किया जाए जिससे हम मौसम का अनुमान लगा सकें ताकि हमें ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े। इसके लिए मौसम दर्शाने वाले फूल तैयार करने का आइडिया आया। यह वायु में उपस्थित जलवाष्प की मात्रा या आद्रता के आधार पर मौसम की भविष्यवाणी करते हैं। जब आद्रता अधिक होती है तो फूल का रंग नीला गुलाबी हो जाता है तब वर्षा होने की संभावना होती है। जबकि कम आद्रता होती है और फूल का रंग हल्का नीला होता है तो यह रंग दर्शाता है कि मौसम शुष्क रहेगा। यह प्रोजेक्ट वायु की नमी कोबाल्ट क्लोराइड के रंग में होने वाले परिवर्तनों पर आधारित है।
-