
मेटरनिटी विंग में रात 12 बजे घूम रहे कुत्ते, खर्राटे भर रहा सुरक्षा गार्ड
गुना . जिले के सरकारी जिला अस्पताल के मेटरनिटी विंग का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक श्वान रात 12 बजे वार्डों के अलग-अलग कक्षों में तफरीह करता नजर आ रहा है। खास बात यह है कि वार्ड में भर्ती प्रसूताओं व उनके नवजात शिशुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाला गार्ड अपनी कुर्सी पर खर्राटें मारते हुए सोता नजर आ रहा है।
पत्रिका पड़ताल में सामने आया है कि यह वीडियो वार्ड में भर्ती मरीज के एक अटैंडर ने बनाया है। उसका कहना था कि अस्पताल प्रबंधन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं देता इसलिए वीडियो बनाकर हकीकत बनाना जरूरी था। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है। उनके लिए इस तरह की घटना आम बात है। प्रबंधन के कुछ अधिकारियों का कहना था कि जिसने यह वीडियो बनाया है उसे श्वान को भगाने का काम करना था। हालांकि गार्ड के नींद में होने की घटना को लापरवाही मानकर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
बता दें कि मेटरनिटी विंग जिला अस्पताल की सबसे संवेदनशील यूनिट है। जहां गर्भवती महिलाओं के साथ प्रसूताएं व नवजात बच्चे भर्ती रहते हैं। क्षमता से अधिक मरीज भर्ती होने की स्थिति में कई प्रसूताएं जमीन पर बच्चे के साथ भर्ती रहती हैं। ऐसे में इस वार्ड में रात के समय श्वान का स्वच्छंद विचरण करना गंभीर बात है। यदि प्रसूता व उसके अटैंडर के सोते समय श्वान बच्चे को उठा ले जाए या फिर उसे नुकसान पहुंचा दे तो कौन जवाब देगा।
मेटरनिटी विंंग में श्वान के घुसने का पहला मामला नहीं: बता दें कि मेटरनिटी विंग में रात के समय श्वान घुसने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन प्रबंधन ने इसे गंभीरता से न लेते हुए इसका ठोस निराकरण नहीं किया है। यही वजह है कि ऐसी घटना यहां आम बात हो गई है। इसके अलावा जिला अस्पताल परिसर में प्रतिदिन सांड घूमते रहते हैं। जिनकी लड़ाई के दौरान कई बार मरीज और अटैंडर भी चपेट में आ चुके हैं। यह स्थिति तब है कि जब पूरे अस्पताल की सुरक्षा में 12 से अधिक गार्ड तैनात हैं।
-
मेटरनिटी वार्ड में श्वान घूम रहे हैं तो यह गंभीर मामला है। संबंधित सिक्योरिटी गार्ड पर कार्रवाई और सिक्योरिटी कंपनी पर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे।
डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर प्रभारी सिविल सर्जन जिला अस्पताल
Published on:
16 May 2023 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
