
डोर टू डोर गंदगी: डस्टबिन फुल, गमले पीक से लाल, गेट पर ही जला रहे कचरा,डोर टू डोर गंदगी: डस्टबिन फुल, गमले पीक से लाल, गेट पर ही जला रहे कचरा,डोर टू डोर गंदगी: डस्टबिन फुल, गमले पीक से लाल, गेट पर ही जला रहे कचरा
गुना . इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी क्षेत्र के अलावा सरकारी विभागों के कार्यालयों को भी शामिल किया गया है। इसका उद्देश्य है कि शहर के साथ-साथ कार्यालयों में स्वच्छता बढ़े। इसके लिए बाकायदा हाल ही में कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए ने बैठक के दौरान भी विभागों के प्रमुखों को निर्देश दिए थे कि वे अपने कार्यालयों में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाएं। क्योंकि इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण में इनकी मार्किंग भी की जाएगी।
इस आदेश की जमीनी हकीकत जानने के लिए पत्रिका टीम ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सहित अन्य कार्यालयों पर जाकर स्थिति देखी। निराशाजनक स्थिति सामने आई है। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सरकारी कार्यालयों यह देखा जाना है कि कहां से कौनसा और कितना कचरा निकल रहा है। इसके निष्पादन के लिए क्या तरीके अपनाए जा रहे हैं। क्योंकि किसी भी कचरे को जलाकर नष्ट किया जाना पर्यावरण और मानव स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसी वजह से नपा ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था लागू की है।
-
निरीक्षण कर कार्रवाई करेंगे
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए का कहना है कि स्वच्छता मिशन के तहत विभागीय कार्यालयों को साफ-सफाई के निर्देश दिए गए हैं। अच्छी साफ-सफाई वाले कार्यालयों को पुरस्कृत भी करेंगे। जिन विभागों के कार्यालयों में गंदगी है, निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करेंगे।
Published on:
16 May 2023 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
