22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी ही जान के दुश्मन वाहन चालक,दस महीने में इतने हजार बिना हेलमेट वाहन चालक पकड़े गए!

शराब पीकर वाहन चलाने वालों का आंकड़ा 800 पार, 17 हजार 881 का चालान...

2 min read
Google source verification

गुना

image

Amit Mishra

Nov 21, 2018

news

अपनी ही जान के दुश्मन वाहन चालक,दस महीने में इतने हजार बिना हेलमेट वाहन चालक पकड़े गए!

गुना। यातायात नियम वाहन चालकों के फायदे के लिए बनाए गए हैं। लेकिन इन नियमों को लोग बंदिश के रूप में देखते हैं और स्वैच्छा से नियमों का पालन नहीं करते। पढ़े-लिखे लोग भी यातायात नियमों को लेकर उतने गंभीर नहीं है। यह पिछले दस महीनों में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के आंकड़ों से पता चलता है।


21 हजार 537 वाहन चालकों पर कार्रवाई....
जनवरी से अक्टूबर तक दस माह में पुलिस ने कुल 21 हजार 537 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है। यानी औसतन प्रतिदिन 80 वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है। जबकि यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई नहीं करती। जब कभी कार्रवाई होने पर जब ये हाल है तो प्रतिदिन और नियमित रूप से कार्रवाई होने पर यह आंकड़ा कितना अधिक होगा, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

नियम का पालन करने में परहेज...
वाहन चालक और सड़क पर पैदल चलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए यातायात नियम बनाए गए हैं। जिनका पालन करना सभी के हित में है। दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट पहनें और चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट बांधकर रखें। सामान्य सा नियम है, लेकिन इसका पालन भी लोग नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि यातायात पुलिस ने कुल चालानी कार्रवाईयों में से 83 प्रतिशत प्रकरण केवल हेलमेट न पहनने वालों के हैं। जबकि 90 प्रतिशत लोग बिना बिना हेलमेट के ही वाहन दौड़ा रहे हैं।

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी अविनाश उमरिया ने बताया कि यातायात नियमों का पालन कराने के लिए हम सभी तरह के प्रयास करते हैं। चालानी कार्रवाई के रूप में सख्ती के साथ साथ प्रेम से भी वाहन चालकों को समझाया जाता है।

शराब पीने वाले तीसरे नंबर पर...
हेलमेट न पहनने के अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वालों की संख्या भी बहुतायत में है। जिसके कारण कई बड़े हादसे हो चुके हैं। इन पर नियमित कार्रवाई नहीं हो पाती, फिर भी दस महीने में यातायात पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ 815 कार्रवाईयां की हैं। शराब पीकर वाहन चलाना दूसरों की जान पर भी भारी पड़ता है। कार्रवाई के आंकड़े बढ़ रहे हैं, लेकिन हादसों में कमी नहीं आना चिंता का विषय है।

किस मामले में कितनी कार्रवाई
लाल/पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग : 39
बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों पर : 17881
शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले : 815
सीट बैल्ट न लगाने पर : 14
प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर कार्रवाई : 13
बिना बीमा वाहन चलाने वालों कार्रवाई : 182
बिना परमिट व शर्तों का उल्लंघन करने वाले : 39
बिना ड्राइविंग लाइसेंस : 183
बिना रजिस्टे्रशन के वाहन चलाने वाले : 25
गति सीमा उल्लंघन करने वाले : 01
चार पहिया वाहनों पर अपारदर्शी व कम पारदर्शी फिल्म का उपयोग करने वालों पर : 24
ओवर लोडिंग यात्री वाहन : 27
ओवर लोडिंग माल वाहन : 51
सड़क किनारे वाहन पार्क करते समय पार्किंग लाइट का उपयोग न करना : 38
नियम तोडऩे वाली स्कूल बस व ऑटो : 19
दो से अधिक सवारी बिठाने वाले दो पहिया वाहन : 161
वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना : 35
नो पार्किंग उल्लंघन पर कार्रवाई : 963
प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाना : 267
खतरनाक स्थिति में वाहन खड़ा करना : 03
प्रेशर हार्न से ध्वनि प्रदूषण करने वाले : 07
वाहनों में विधिवत नंबर प्लेट न लगाने वाले : 497
यातायात संकेतों का उल्लंघन : 253