12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर व्यक्ति योग करेगा तभी मानव सभ्यता स्वस्थ और जीवित रहेगी : स्वामी परमार्थ देव

पतंजलि के तीन दिवसीय इंटीग्रेडेड योग शिविर का हुआ शुभारंभ  

2 min read
Google source verification
हर व्यक्ति योग करेगा तभी मानव सभ्यता स्वस्थ और जीवित रहेगी : स्वामी परमार्थ देव

हर व्यक्ति योग करेगा तभी मानव सभ्यता स्वस्थ और जीवित रहेगी : स्वामी परमार्थ देव

गुना। स्वामी रामदेव के शिष्य परमार्थ देव महाराज मुख्य केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सानिध्य में बुधवार को राज्य स्तरीय तीन दिवसीय निशुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर का शुभारंभ हुआ। 17 से 19 मई तक चलने वाले तीन दिवसीय विशेष योग शिविर का शुभारंभ सीसीआई यूनिटी पार्क गुना में सुबह 5 बजे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन अतिथियों ने किया। इस मौके पर स्वामी आदित्य देव युवा भारत केंद्रीय प्रभारी पतंजलि योग पीठ हरिद्वार, स्वामी रित देव सह केंद्रीय प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

शिविर में स्वामी परमार्थ देव ने योग के महत्व को बताते हुए विभिन्न आसनों का योगाभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में योगऋषि स्वामी रामदेव के माध्यम से इंटीग्रेटेड योग पद्धति का आज जन जन में प्रचार प्रसार हुआ है। विभिन्न शारीरिक एवं मानसिक रोगों से मुक्ति दिलाने में इंटीग्रेटेड योग पद्वति का बहुत बड़ा योगदान है। हर व्यक्ति योग करेगा तभी मानव सभ्यता स्वस्थ और जीवित रहेगी। आज इतना द्वंद है, मानव इतना परेशान है कि समय नहीं निकाल पा रहा इसलिए योग के लिए समय निकालें और अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ रखें। उन्होंने कहा कि लोग बीमारियों से जूझ रहे हैं। तरह-तरह की दवाइयों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य सुधारने के बजाय और बिगड़ रहा है इसलिए जरूरी है कि योग विधा को अपनाएं। सभी जब योग करने लगेंगे तो अपने आप यह देश स्वस्थ हो जाएगा। देश में योग क्रांति आ चुकी है इसे आगे और बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र कार्य में आप सभी का योगदान मिल रहा है। विकट संकट के समय कोरोना काल में भी आप सभी ने सेवाएं दी है उसे समाज भुला नहीं सकता। जहां लोगों ने अपने और अपनों को छूना पसंद नहीं किया वहां आपने बहुत धैर्य के साथ मानवता के साथ सेवा का कार्य किया है।शिविर के प्रथम दिवस गुना विधायक गोपीलाल जाटव, अपर कलेक्टर मुकेश शर्मा, स्वाभिमान के राज्य प्रभारी राजेंद्र आर्य, पतंजलि राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी, युवा भारत के राज्य प्रभारी प्रेमाराम पुनिया, पतंजलि गुना के संरक्षक हरिसिंह यादव, भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी डॉक्टर एम के विश्वास, पतंजलि के जिला प्रभारी बाबू लाल यादव, सहित बड़ी संख्या में नगर के योग साधक उपस्थित रहे। योग पश्चात मानस भवन गुना में पतंजलि के राज्य प्रभारी एवं 12 जिले के जिला प्रभारी सह जिला प्रभारी, तहसील प्रभारी सहित जिम्मेदार कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन तीन सत्रों में किया गया। जिसमे स्वामी परमार्थ देव ने मार्गदर्शन दिया।