गुना

फिल्म पठान का गुना में जमकर विरोध, हटाए पोस्टर

हाट रोड स्थित टॉकीज जगत दर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सहित कई हिन्दूवादी संगठनों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया

less than 1 minute read
Jan 27, 2023
फिल्म पठान का गुना में जमकर विरोध, हटाए पोस्टर

गुना. देशभर में चल रहे फिल्म पठान का विरोध बुधवार को गुना पहुंचा। इस दौरान हाट रोड स्थित टॉकीज जगत दर्शन में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल सहित कई हिन्दूवादी संगठनों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। यहां हिन्दू संगठनों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण निर्मित फिल्म पठान के देशभर में जमकर नारेबाजी की। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। यहां किसी तरह कार्यकर्ताओं को समझाइश दी। इधर विरोध बढ़ते देखकर टॉकीज प्रबंधन ने यहां फिल्म का बैनर हटाना शुरू कर दिया। इस दौरान विहिप ने आरोप लगाया कि यह फिल्म दाऊद इब्राहिम के इशारे पर बनी है। विहिप ने फिल्म पठान के स्थानीय सिनेमाघरों में प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। इस दौरान फिल्म पठान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है इस फिल्म के माध्यम से सनातन धर्म को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Published on:
27 Jan 2023 03:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर