
हाट रोड पर आग लगने की सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंच सकी फायर ब्रिगेड
गुना . रविवार को शहर के हाट रोड स्थित नाथूलाल मंत्री की कोठी परिसर में खड़ी सूखी घास में अचानक आग लग गई। जिसके ज्यादा भड़कने पर आसपास के दुकानदारों को पता चला तब जाकर उन्होंने नाथूलाल के परिजनों को सूचना दी। यही नहीं सभी दुकानदार व आसपास मौजूद लोग तत्काल आग बुझाने में जुट गए। जिनके प्रयास भी रंग लाए और काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया। उधर नाथूलाल के बेटे 100 नंबर पर फोन लगाकर फायर ब्रिगेड को बुलाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन कंट्रोल रूम पर बैठी महिला को एड्रेस समझने और समझाने में ही 15 से 20 मिनट का समय लग गया। इसके बाद जैसे-तैसे फायर ब्रिगेड आई। लेकिन उसे कोठी के अंदर पहुंचने में ही कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
बता दें कि हाट रोड पर सड़क के चार तरफ दुकानें सजती हैं। एक डिवाइडर के दोनों ओर तथा दूसरा सड़क के दोनों साइडों पर। वहीं बीच में डिवाइडर होने की वजह से सीधे फायर ब्रिगेड मकान के अंदर प्रवेश नहीं कर सकी। इसके लिए फायर ब्रिगेड को काफी आगे जाकर लौटना पड़ा। इसके बाद भी मुख्य द्वार से प्रवेश करने में हाथ ठेला बाधक बने। कुल मिलाकर काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे कोठी परिसर के अंदर दमकल ने प्रवेश किया और आग को पूरी तरह से बुझा दिया।
9आग लगने का कारण, टॉयलेट जाने वाले ने फेंक दी थी जलती बीड़ी
कोठी परिसर में खड़ी सूखी घास में आग लगने के कारणों की पड़ताल की गई। जिसमें सामने आया कि परिसर का जो खुला हिस्सा है वह तारफेंसिंग से कवर्ड है। इसी स्थान पर कुछ दुकानदार व ग्राहक टॉयलेट करने आते हैं। उन्हीं में से किसी ने जलती बीड़ी फेंक दी। जिससे आग भड़क गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग ज्यादा इलाके में फैल जाती। आसपास का इलाका रिहायशी क्षेत्र और दुकानों से घिरा है। इस लिहाज से बड़ी हानि भी हो सकती थी।
-
Published on:
15 May 2023 01:01 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
