
राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में गुना जिले के सरकारी स्कूल का कमाल
गुना. राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में गुना जिले को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जिले के कुल 98 स्टूडेंट का चयन हुआ है। खास बात यह है कि इन चयनित विद्यार्थियों में सबसे ज्यादा 16 छात्र अकेले शासकीय हाइ स्कूल खेजरा के हैं। योजना अंतर्गत चयनित हुए सभी विद्यार्थियों को 12 हजार रुपए प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह प्रतियोगिता सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कक्षा 8 में पढ़ने वाले छात्रों के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत एक परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को कक्षा 9 से 12 तक छात्रवृत्ति दी जाती है। प्रत्येक विद्यार्थी को हर महीने एक हजार रुपए के हिसाब से 12 महीने 12 हजार रुपए का वजीफा मिलता है। यहां बता दें कि इस परीक्षा में हर वर्ग का विद्यार्थी शामिल हो सकता है। इस बार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना में प्रदेश से 6300 बच्चे चयनित हुए हैं।
-
20 मार्च को हुई थी परीक्षा
इस साल राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत परीक्षा का आयोजन 20 मार्च को हुआ था। जिसमें गुना जिले से कुल 98 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। चौकाने वाली बात यह है कि जिले से सबसे अधिक 16 विद्यार्थी सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल खैजरा के हैं। स्कूल प्राचार्य विजय कुमार पंचौली ने बताया है उनके स्कूल के साथ एक और संयोग यह भी है कि जिले की टॉपर भी इसी स्कूल की मानसी कुशवाह रही हैं। जिन्होंने 107 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। मानसी की रैंक भी पूरे प्रदेश में 287 रही है। प्राचार्य के अनुसार इस एग्जाम की तैयारी में स्कूल की शिक्षक और इस परीक्षा की प्रभारी वंदना हुन्डेट का विशेष योगदान रहा है।
Published on:
05 Jun 2022 12:55 am
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
