20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाईटेक पशु चिकित्सा: अब एक फोन पर पहुंचेगी जीपीएस लैस पशु एंबुलेंस

गुना जिले को मिली आठ एंबुलेंस, मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी तैनात

less than 1 minute read
Google source verification
gn140527_1.jpg

गुना. पशु चिकित्सा के क्षेत्र में गुना जिले को आठ एंबुलेंस के रूप में खास सौगात मिली है। शनिवार को विधायक गोपीलाल जाटव ने भोपाल से आई एंबुलेंस को विकासखंडों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन एंबुलेंस का लाभ लेने टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करके पशु उपचार के लिए घर पर बुलवाकर बीमार पशु का उपचार करवा सकता है। इस एंबुलेंस में 01 पशु चिकित्सक, 01 पेरावेट एवं 01 ड्राइवर, 01 गोसेवक तैनात किए गए हैं। एंबुलेंस में माइनर ऑपरेशन, रक्त परीक्षण एवं औषधियां 150 रुपए के शुल्क पर उपलब्ध रहेंगी। अगर पशु पालक दूसरे दिन एंबुलेंस बुलाएगा तो 150 रुपए पुन: जमा कर बुला सकता है।

उपसंचालक डॉ. आरके त्यागी ने बताया कि कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए के मार्गदर्शन में गुना जिले के लिए 8 एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। जिसमें से गुना एवं चांचौड़ा विकास खंड के लिए दो-दो एवं राघौगढ, बमोरी, आरोन के लिए एक-एक एम्बुलेंस प्रदाय की गई हैं। यह एम्बुलेंस विकासखंड मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय के प्रांगण में खड़ी होंगी। सभी एम्बुलेंस में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है, जिसकी मॉनिटरिंग जिला नोडल अधिकारी डॉ. ललित कुमार लोधा द्वारा की जाएगी।

एक एंबुलेंस जिला पशु चिकित्सालय के लिए अतिरिक्त प्रदाय की गई है, जिसे आपात परिस्थिति में भेजा जाएगा। उक्त एंबुलेंस 1962 पर कॉल करने के बाद सुबह 10 बजे से सायं 06 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसी क्रम में गुना विकास खण्ड की तीन एंबुलेंस को विधायक गुना गोपीलाल जाटव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।