
School closed
School Holiday 2025: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से पारा गिरने के कारण छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। लगातार तेज कोहरा और शीतलहर को देखते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि ये छुट्टी 18 जनवरी तक के लिए घोषित की गई है।
गुना जिले के शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। इस आदेश में लिखा है कि शीत ऋतु एवं तापमान में लगातार गिरावट के चलते जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं सीबीएसई, आईईएसई सहित कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है। परिक्षाएं अपने निर्धारित समय पर होंगी।
जिले में लगातार दो दिनों से भयानक कोहरा पड़ा रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम हो जाती है। इससे वाहन चलाने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के साथ ही कड़ाके की ठंड लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रही है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। सुबह कोहरे की धुंध और दिनभर सर्द हवाओं के कारण लोग घर के अंदर रहने मजबूर कर दिया।
Published on:
16 Jan 2025 02:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगुना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
