19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण सड़क हादसा-दो की ऑन द स्पॉट मौत, सड़क पर बिखरी लाशें

बुधवार सुबह करीब 11 बजे बीनागंज क्षेत्र में सडक़ हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो एमआर कहीं जा रहे थे.

less than 1 minute read
Google source verification
भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 गंभीर घायल, जान बचाने कूदा ड्राइवर

भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत, 3 गंभीर घायल, जान बचाने कूदा ड्राइवर

गुना. प्रदेश में एक भीषण सडक़ हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत हो गई है, हादसा इतना भयानक हुआ कि देखने वालों की रूह कांप गई, सडक़ पर ही लाशें बिखर जाने के कारण आवाजाही कर रहे लोग वाहन रोक-रोककर हादसा देख रहे थे, इस कारण हाइवे पर भीड़ लग गई, ऐसे में आवाजाही करने वाले कुछ वाहन चालकों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा, पुलिस मौके पर पहुंचे, तब तक रूट को डायवर्ट किया गया, ताकि लोगों को परेशानी नहीं हो।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 11 बजे बीनागंज क्षेत्र में सडक़ हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो एमआर कहीं जा रहे थे, उसी दौरान ओवरटेक करते समय बाइक किसी वाहन की चपेट में आने से हादसा हो गया, इस कारण दोनों बाइक सवार एमआर की मौत हो गई, फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल और कार्रवाई में जुट गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ये दोनों शख्स गुना और उज्जैन के थे।

यह भी पढ़ें : 7 राज्यों के साथ एमपी में भी आया भूकंप, घर छोडक़र भागे लोग

दुर्घटना उस समय हुई जब दोनों बाइक सवार गुना से बाइक पर सवार होकर विजिट के लिए जा रहे थे, उसी समय मोइखेजरा के समीप ये दुर्घटना हुई है, दिल दहला देने वाले इस हादसे के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में भीड़ लग गई। एक एमआर का शव तो सडक़ के बीचोंबीच पड़ा था, वहीं उनकी गाड़ी भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।