5 December 2025,

Friday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुना में दबंगों ने दंपती को पेशाब पिला डंडे से पीटा, पूर्व मंत्री ने कहा ‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’

आरोप है कि पूर्व सरपंच के पति-बेटे ने गांव की आदिवासी महिला और उसके पति को पहले दो घंटे डंडे से पीटा, फिर पेशाब पिलाई।

2 min read
Google source verification

गुना

image

Avantika Pandey

Jan 06, 2025

guna crime news

Guna crime news

Guna Crime News : जमीन पर कब्जा करने के लिए जिले के करीली गांव में पूर्व सरपंच के पति-बेटे हैवानियत पर उतर आए। गांव की आदिवासी महिला और उसके पति को पहले दो घंटे डंडे से पीटा, फिर पेशाब पिलाई। पीड़िता ने पूर्व सरपंच के पति उदयभान, देवर इंद्रभान और बेटे वीरेंद्र सहित 8 लोगों पर आरोप लगाए हैं। वहीँ इस मामले की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

सिरसी पुलिस(Guna Crime News) के अनुसार, पीड़ितों ने उधार लिए रुपयों के बदले अपनी जमीन दबंगों के पास गिरवी रखी। आरोप है कि शनिवार शाम आरोपियों ने महिला व उसके पति को खेत में बंधक बनाया। उनसे पहले दो घंटे तक मारपीट की फिर पेशाब पिला दिया।

जमीन हड़पने दिए करंट के झटके

पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने उनसे मारपीट कर करंट के झटके दिए, पेशाब भी पिलाई। वे उधार के रुपयों के बदले जमीन हड़पना चाहते हैं। शनिवार को मारपीट के बाद पति-पत्नी रातभर खेत में पड़े रहे, जिन्हें सुबह परिजन ने अस्पताल पहुंचाया।

दर्ज हुआ मामला

सिरसी थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी के मुताबिक, 'पेशाब पिलाने की जैसा कुछ मामला नहीं है, मारपीट हुई है। प्रकरण दर्ज कर रहे है। एक पक्ष के ज्ञानी सिंह सहरिया और दूसरे पक्ष के इंद्रभान सिंह यादव की शिकायत पर दोनों तरफ के प्रकरण दर्ज किए गए है। दोनों के बीच जमीन विवाद है। रात 22 बजे दोनों पक्षों में झगड़ा होने के बाद कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर से फसल उजाड़ने की बात सामने आई है।'

दुर्भाग्यपूर्ण घटना

वहीँ इस मामले की जानकारी लगते ही पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का बयान सामने आया है। पूर्व मंत्री ने कहा कि, ये घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछले वर्ष से इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जो मेरे समय पर नहीं हुई थी। पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में चर्चा की है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।